Wednesday , May 1 2024
Breaking News

Satna: करोड़पति कनिष्ठ विज्ञानी की जमीन खरीदी-बिक्री पर लगेगी रोक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ईओडब्ल्यू रीवा की राडार पर आए सतना के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ विज्ञानी के रूप में पदस्थ सुनील कुमार मिश्रा की मुश्किलें अब थमने वाली नहीं है। आय से अधिक बेनामी संपत्ति जोड़कर रखे सुनील मिश्रा की जमीनों और बैंकों में जमा रकम की जांच कराने ईओडब्ल्यू रीवा ने कमर कस ली है।

आरोपित सुनील कुमार मिश्रा के सतना स्थित मारुति नगर गली नंबर 7 में ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने सुबह पांच बजे से शाम 7 बजे तक छापामार कार्रवाई की जिसमें सात करोड़ से अधिक की संपत्ति, 30 लाख से अधिक नकदी, आठ लाख से अधिक के जेवरात, पौने दो करोड़ की 29 संपत्तियों की रजिस्ट्रियां, 37 लाख से अधिक का भवन, 50 लाख के वाहन, 21 बैंक खाते व चार बीमा पालिसी, 03 करोड़ 82 लाख 72 हजार 742 रुपये के 35 क्रय अनुबंध के दस्तावेज ईओडब्ल्यू की टीम ने बरामद किए थे।

जिसके बाद सोमवार को ईओडब्ल्यू ने आरोपी की संपत्तियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के पंजीयन कार्यालय और बैंकों को प्रतिवेदन बनाकर भेजा है। वहीं जमीनों की आधिकारिक बाजार कीमत की जानकारी पंजीयन कार्यालय से मांगी गई है। ईओडब्ल्यू रीवा के एसपी वीरेंद्र कुमार जैन के अनुसार आरोपी के खिलाफ सभी दस्तावेज तैयार हैं और इसकी जांच जारी रहेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को स्ट्रांग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *