सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ईओडब्ल्यू रीवा की राडार पर आए सतना के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ विज्ञानी के रूप में पदस्थ सुनील कुमार मिश्रा की मुश्किलें अब थमने वाली नहीं है। आय से अधिक बेनामी संपत्ति जोड़कर रखे सुनील मिश्रा की जमीनों और बैंकों में जमा रकम की जांच कराने ईओडब्ल्यू रीवा ने कमर कस ली है।
आरोपित सुनील कुमार मिश्रा के सतना स्थित मारुति नगर गली नंबर 7 में ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने सुबह पांच बजे से शाम 7 बजे तक छापामार कार्रवाई की जिसमें सात करोड़ से अधिक की संपत्ति, 30 लाख से अधिक नकदी, आठ लाख से अधिक के जेवरात, पौने दो करोड़ की 29 संपत्तियों की रजिस्ट्रियां, 37 लाख से अधिक का भवन, 50 लाख के वाहन, 21 बैंक खाते व चार बीमा पालिसी, 03 करोड़ 82 लाख 72 हजार 742 रुपये के 35 क्रय अनुबंध के दस्तावेज ईओडब्ल्यू की टीम ने बरामद किए थे।
जिसके बाद सोमवार को ईओडब्ल्यू ने आरोपी की संपत्तियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के पंजीयन कार्यालय और बैंकों को प्रतिवेदन बनाकर भेजा है। वहीं जमीनों की आधिकारिक बाजार कीमत की जानकारी पंजीयन कार्यालय से मांगी गई है। ईओडब्ल्यू रीवा के एसपी वीरेंद्र कुमार जैन के अनुसार आरोपी के खिलाफ सभी दस्तावेज तैयार हैं और इसकी जांच जारी रहेगी।