Wednesday , May 8 2024
Breaking News

LIC IPO: प्राइस बैंड हुआ तय, पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपए सस्ता मिलेगा इश्यू

Stock market lic ipo price band fixed issue will open may 4 policy holders get 60 rupees discount: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड मंगलवार को तय हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपए रखा गया है। सरकार इश्यू में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एलआईसी का इश्यू 4 मई को खुलेगा और 9 मई तक बंद होगा।

बीमा होल्डर्स को डिस्काउंट

कंपनी के इश्यू प्राइस में बीमा होल्डर्स को 60 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स और कर्मचारियों को इसमें 45 रुपए की छूट दी गई है। एलआईसी ने फरवरी में सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया था।

सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

पहले भारत सरकार इसमें 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली थी। अब इसे घटाकर 3.5% कर दिया गया है। एलआईसी के बोर्ड ने 23 अप्रैल को इस बात की मंजूरी दी थी। सरकार अपनी हिस्सेदारी 21 हजार करोड़ में बेचने वाली है।

6 शहरों में रोड शो

बीमा कंपनी का मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट बैंकर्स देशभर के छह शहरों में रोड शो करेंगे। यह रोड शो मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता में होगा। एलआईसी का रोड शो इस सप्ताह खत्म होगा। बीते दो साल कोरोना महामारी के कारण रोड शो पर पाबंदी थी। अब एलआईसी के इश्यू के साथ रोड शो की शुरुआत होगी।

About rishi pandit

Check Also

अरविंद लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

अरविंद लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये राजस्थान में जियो का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *