Friday , November 29 2024
Breaking News

Violence: जहांगीरपुरी हिंसा पर राज ठाकरे भड़के, मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर फिर बोले MNS चीफ

Raj Thackeray on Jahangirpuri Violence: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हमला की चर्चा पूरे देश में हो रही है। महाराष्ट्र में एनएनएस पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है। पिछले दिनों से कट्टर हिंदू वाली छवि हासिल करने की कोशिश कर रहे राज ठाकरे ने कहा कि इन लोगों को जब तक इनकी ही भाषा में जवाब नहीं दिया जाएगा, ये नहीं समझेंगे। बता दें, राज ठाकरे ने अभी महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठा रखा है। उन्होंने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर बैन करने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को 5 मई तक का समय दिया है।

राज ठाकरे रविवार को पुणे में थे। यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाएंगे। वह अपनी अगली जनसभा एक मई को औरंगाबाद में करेंगे।

मस्जिदों से लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राज ने कही ये बातें

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर वाले मुद्दे पर कहा, हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया। लेकिन अगर आप (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हम इसके लिए लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है।

आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या

शिवसेना नेता और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे मई महीने के पहले सप्ताह में अयोध्या का दौरा करेंगे। वह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राम जन्मभूमि स्थल जाएंगे। बता दें, हिंदुत्व का मुद्दा शुरू से शिवसेना के लिए अहम रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी की मदद से सरकार बनाने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं। यही कारण है कि शिवसेना और उसके नेताओं को अब हिंदुत्व के मुद्दे पर खुलकर सामने आना पड़ रहा है। वहीं राज ठाकरे के तेवर देख लोगों को उनमें बाला साहब नजर आने लगे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *