Jammu-Kashmir Terror Attack: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए एक निहत्थे स्थानीय निवासी को गोली मार दी। बारामूला के गोशबुग इलाके में आतंकियों ने सरपंच मंजूर अहमद बांगरू की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही सरपंच को फौरन अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और इस हत्या में शामिल आतंकियों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात आतंकी ने गोशबग क्षेत्र में उनको गोली मारी और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ये सरपंच बीजेपी समर्थक था, इसलिए उसे निशाना बनाया गया।
पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां फिर बढ़ गई हैं। इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गये. जबकि मुठभेड़ स्थल पर जाते वक्त सड़क दुर्घटना में सेना के तीन जवानों की मृत्यु हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके के बडिगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। पुलिस के मुताबिक ये आतंकवादी शोपियां और उससे लगे पुलवामा के इलाकों में सक्रिय थे। वे राज्य से बाहर के श्रमिकों पर हमलों समेत छह आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे।