Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani, sonu :mumbai/ तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में सोनू का किरदार पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) निभा रही है. पलक असल जिंदगी में बेहद हॉट और स्टाइलिश है. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके तसवीरों और वीडियोज का बेताबी से इंतजार करते है. इस बीच पलक की एक तसवीर खूब देखी जा रही है, जिसमें उनका लुक काफी स्टनिंग लग रहा है.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली पलक सिधवानी अपनी खूबसूरत तसवीरों से खबरों में छाई रहती है. उन्होंने अपनी एक बोल्ड तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में दिख रही है. पलक एक मिरर के सामने खड़ी है और कैमरे को देखकर पोज दे रही है. उनका यूं देखना फैंस को दीवाना बना रहा है.
वहीं, पलक की एक और तसवीर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें वो रेड टॉप और ब्लू जींस में दिख रही है. वो किसी बीच किनारे है और उसी जगह पर फोटोज क्लिक करवा रही है. उनके खुले हुए बाल हवा से लहरा रहे है, जिसके कारण वो बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं, फैंस को उनका ये अनोखा अंदाज खूब भा रहा है.
इससे पहले एक्ट्रेस ने तारक शो में माधवी भाभी का रोल सोनालिका जोशी के साथ वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वो हाय गर्मी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती है, बिहाइंड द सीन्स, आप भी एजॉय करें. वीडियो शुरू होते ही इसमें एक वार्निंग लिखा होता कि जो आप देखने जा रहे है वो काफी हॉट है.
सोनू का किरदार अब निधि भानुशाली की जगह पलक सिद्धवानी निभा रही है. पलक सिद्धवानी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले कुछ ऐड फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में भी नजर आ चुकी हैं. वो डांस क्लास भी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस को इस किरदार के लिए मंथली 20 से 30 हजार रुपये मिलते हैं.