Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP Board Results: 25 से 30 अप्रैल के बीच जारी हो सकता है रिजल्ट, MPBSE कर रहा तैयारी

MP Board Results 2022: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(एमपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने के लिए तेजी से तैयारी कर रहा है। मंडल के अधिकारियों के अनुसार रिजल्ट 25 से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है, जल्द ही इसकी तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन खत्म होने के बाद अब रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्याथियों के रिजल्ट का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से बिना परीक्षा लिए पुरानी कक्षाओं के नंबर के आधार पर रिजल्ट तैयार हुआ था, जिसमें सभी विद्यार्थी पास हुए थे। लेकिन दो वर्ष बार इस बार बोर्ड परीक्षा लेने के लिए इसका रिजल्ट कैसा आता है, सबको इसी का इंतजार है।

एक ही दिन जारी होंगे दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट इस बार एक साथ जारी होंगे। कोरोना संक्रमण से पहले रिजल्ट के दिन प्रदेशभर से सभी टापर्स को भोपाल में बुलाकर सम्मानित भी किया जाता था। इस बार भी कोरोना खत्म हो चुका है, ऐसे में एमपी बोर्ड फिर से टापर्स विद्यार्थियों को भोपाल बुला सकता है। इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इनकी 1.30 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षक लगे थे। अब बस विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

  • – एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • – एमपी बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th और 12th result की लिंक पर क्‍ल‍िक करें।
  • – इसके बाद एक नई विंडों खुलेगी. जिसमें परीक्षार्थी को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि एंटर करना होगा।
  • – सारी जानकारी देने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *