Saturday , January 11 2025
Breaking News

MP Boards results: 10th व 12th का परीक्षा परिणाम 25 से 30 अप्रैल के बीच जारी होगा..!

MP boards 10th and 12th exam results will be released from 25 to 30 april: digi desk/BHN/भोपाल/माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बाद अब विद्यार्थी परिणाम का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माशिमं द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, प्रायोगिक, आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांकों को आनलाइन करने की अंतिम तिथि रविवार को था। अभी तक अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई थी। कुछ संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि में प्रविष्टियां पूर्ण नहीं की गई हैं। संस्थाओं को अंतिम अवसर प्रदान कर तिथि वृद्धि करते हुए 10 अप्रैल तक कर दी गई थी। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। मंडल के अधिकारियों के अनुसार 25 से 30 अप्रैल के बीच किसी भी दिन दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। दसवीं व बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।

इस बार एक ही दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। अभी तक एक दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते थे, लेकिन कोविड के कारण दो साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई। इस कारण अलग-अलग दिन रिजल्ट जारी किए गए। बता दें, कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू हुआ था। दरअसल, दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में 30 हजार शिक्षक लगे हुए थे। माशिमं की ओर से दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इस बार प्रदेश भर से करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। अब विद्यार्थी बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में माशिमं जल्द ही दिशा-निर्देश वेबसाइट पर जारी करेगा। माशिमं की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे।

दो दिन में जारी हुआ था पिछले साल का रिजल्ट

माशिमं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाता है। हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के दूसरे सप्ताह तक एक साथ दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते थे। पिछले दो साल 2020 और 2021 में कोविड संक्रमण के कारण चार जुलाई और 27 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे। पिछले साल परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। पिछली कक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए थे। इस कारण दोनों कक्षाओं का परिणाम सौ फीसद रहा था।

About rishi pandit

Check Also

बस की छत पर सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले मंदाकिनी बस के चालक पर हुई कार्यवाही

  अनूपपुर  समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिसमें एक बस चालक बस की छत पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *