alert Coronavirus M.P: भोपाल/ मध्य प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या पिछले तीन दिन से प्रतिदिन एक हजार के ऊपर बनी हुई। 12 से 15 नवंबर के बीच नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा हर दिन एक हजार के ऊपर रहा है। संक्रमण दर भी नवंबर के पहले हफ्ते में तीन फीसद से नीचे थी, लेकिन अब चार फीसद के करीब (3.9) हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग का भी अनुमान है कि ठंड बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। 23 सितंबर के बाद से लगातार कोरोना के मरीज प्रदेश में कम हो रहे थे। 27 अक्टूबर को एक दिन में नए मरीजों की संख्या घटकर 514 पर आ गई थी। 83 दिन बाद नए मरीजों की संख्या इतनी कम हुई थी, जबकि 19 सितंबर को अब तक सर्वाधिक एक दिन में 2600 से ज्यादा मरीज मिले थे।
अब मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है। इंदौर व भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मरीजों की संख्या नवंबर के पहले हफ्ते में प्रतिदिन सौ से नीचे थी लेकिन अब इंदौर में भी नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यह आंकड़ा रोजाना 200 के नजदीक पहुंच रहा है।
भोपाल में भी कोरोना के हर दिन 150 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। इस तरह यह कह सकते हैं कि प्रदेश में हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं उनमें एक तिहाई भोपाल व इंदौर के हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों में भी लगभग एक तिहाई इंदौर और भोपाल के ही हैं।
सीरो सर्वे में भोपाल में 18 फीसद लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिल चुकी है। मंगलवारा, जहांगीराबाद समेत कुछ इलाकों में 30 फीसद से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी मिली है। इसके बाद भी रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।
हफ्ते भर में एक हजार सक्रिय मरीज बढ़े
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सक्रिय (इलाज करा रहे) मरीजों की संख्या भी नौ हजार के ऊपर पहुंच गई है, जबकि सात नवंबर को 7736 सक्रिय मरीज थे। यानी एक हफ्ते में एक हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों में करीब 55 फीसद होम आइसोलेशन में हैं। जांचों की संख्या भी अक्टूबर के मुकाबले कम है। पहले हर दिन 29 से 30 हजार जांचें रोज की जा रही थीं, लेकिन अब करीब 25 से 26 हजार जांचें ही की जा रही हैं। इनमें भी 15 हजार जांचें रैपिड एंटीजन किट से की जा रही हैं।