West indies vs england joe root breaks world record with most 150 plus score in test cricket: digi desk/BHN/नई दिल्ली/इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है। कप्तान जो रूट के दमदार शतक के दम पर टीम ने 9 विकेट पर 507 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 71 रन बनाए थे। रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 153 रन की पारी के दम पर नया रिकार्ड अपने नाम किया।
दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की तरफ से दो शतकीय पारी देखने को मिली आल राउंडर बेन स्टोक्स ने और कप्तान का साथ देते हुए 120 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 244 रन बनाए थे जबकि दूसरे दिन 507 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी के दौरान इंग्लिश कप्तान ने 150 रन से उपर की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।
जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ 153 रन की पारी रूट के टेस्ट करियर की 12वीं 150 रन से उपर की पारी रही। इस पारी के साथ ही उन्होंने तमाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों को इस खास मामले में पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड की तरफ से पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 11 बार टेस्ट में 150 रन से उपर की पारी खेली थी। इसके अलावा वाली हामंड, लियोनार्ड हटन और केविन पीटरसन ने 10-10 मैच में ऐसा किया था।
मौजूदा दौर में सक्रिया बल्लेबाजों में भी रूट सबसे आगे नजर आते हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 10 बार टेस्ट में 150 रन से उपर की पारी खेली है। वहीं आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 8-8 बार ऐसा किया है।