Thursday , November 28 2024
Breaking News

Technology: यूजर्स फेसमास्क पहन अनलॉक कर सकेंगे आईफोन, Apple ने आईओएस 15.4 का अपडेट किया जारी

Tech guide apple releases ios -15-4update users will be able to unlock iphone by wearing a facemask: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ एप्पल (Apple) ने आईओएस 15.4 (iOS 15.4) का अपडेट जारी किया है। आईओएस 15.4 की टेस्टिंग पिछले दो महीने पर बीटा वर्जन पर चल रही थी। अब नए अपडेट के बाद यूजर्स मास्क पहनकर आईफोन (iPhone) को अनलॉक कर सकेंगे। कोरोनो वायरस के कारण लोगों को मास्क पहना पड़ रहा है। इस कारण यूजर को मास्क के कारण आईफोन को अनलॉक करने में दिक्कत हो रही थी। नए अपडेट की जानकारी कंपनी ने सपोर्ट पेज पर दी है। जिसमें फेस मास्क के साथ फेस आईडी इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है।

आईफोन 12 और 13 सीरीज पर करेगा काम

एप्पल ने कहा कि फेस मास्क के साथ फेस आईडी को अनलॉक करने का फीचर आईओएस 15.4 के साथ अपडेट किया है। यह फीचर फिलहाल आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज पर काम करेगा। अपडेट के बाद लोगों को यूज फेस आईडी विद ए मास्क का ऑप्शन मिलेगा।

सेटिंग में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं

आईओएस 15.4 अपडेट करने के बाद आईफोन की स्क्रीन पर Set Up Face ID using the same face scan process का विकल्प दिखाई देगा। जिसके बाद यूजर सेटिंग को सेट कर सकते है। वहीं स्मार्टफोन की सेटिंग में फेस आईडी और पासकोर्ड सेटिंग में जाकर Turn on Face ID With a Mask के विकल्प पर टैप करके सेटिंग कर सकते हैं।

ये फीचर्स भी मिले

एप्पल आईओएस 15.4 के साथ फेस मास्क के अलावा कई फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। नए अपडेट में एयरटेग सिक्योरिटी भी है। वहीं Siri का इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते हैं। यूजर्स को टैप टू पे फीचर भी मिला है। नोट्स एप किसी फाइल के टेक्स्ट को सीधे स्कैन का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही फेसटाइम पर सॉन्ग शेयर कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *