सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ श्री व्यंकटेश क्लब द्वारा आयोजित 5वीं जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेहुती ने शानदार खेल दिखाते हुए चूंद की टीम को 25-22, 25-17 से हराकर खिताब हासिल किया। टूर्नामेट के सेमीफाइनल मुकाबलों में नया गाँव और खुटहा की टीमे हारकर बाहर हो गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सलाहकार डाक्टर राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता बीजेपी जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय ने की।
पुरस्कार वितरण समारोह में भगवान व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति दी गई
समारोह के दौरान विजेता उप विजेता को बडी ट्रॉफी, बैग एवं वेंकटेश भगवान का स्मृति चिन्ह दिये गये। जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से दैनिक भास्कर के डायरेक्टर अजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी महिला प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीषा सिंह, क्लब के संरक्षक अतुल सिंह, अध्यक्ष आनंद नारायण शुकला और उपाध्यक्ष बाबूलाल पाण्डेय, खेल अधिकारी राजीव व्यास, अजय मिश्र ,विष्णु पाण्डेय, अबीर द्विवेदी, रवि द्विवेदी और अजय द्विवेदी मौजूद रहे। इन मैचों में कमेंट्री की भूमिका शिवमोहन सिंह ने निभाई जबकि रेफरी के रूप में अनिल सिंह और अनूप सिंह मौजूद रहे। स्कोरर की भूमिका में रंजीत सिंह और विजय भास्कर मौजूद रहे।
समारोह के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी संजय अग्रवाल, कामता पांडे, न्यास के संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी, स्वच्छता प्रभारी मनीषा सिंह, जान्हवी त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी नीलू, भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी, महेंद्र तिवारी, अरविंद सिंह पप्पू, राकेश प्रताप सिंह, अफ़सर सकरिया, संचिता सैनी, रवि द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, शिव त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, हिमांशु त्रिपाठी, लोकेश गर्ग, के डी गौतम, एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।