सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्थानीय टाउन हॉल बस स्टैंड में आज शाम स्थानीय कलाकारों के द्वारा लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी को स्वरांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। स्वरांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम सतना सांसद गणेश सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह छोटू, दैनिक भास्कर के डायरेक्टर अजय अग्रवाल ने की भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीषा सिंह ने दीप प्रज्वलित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस कार्यक्रम में तुलसी त्रिपाठी ने सत्यम शिवम सुंदरम गाय जिससे कि संगीत प्रेमी तालियों के साथ पूरा टाउन हॉल गुंजायमान हो गया।
रिचा पांडे ने सुनो सजना…. मैं हूं खुशरंग हीना… दीपक सचदेवा ने याद आ रहा है ….तुलसी और विजय ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे
जैसे अमर गीतों की सराहनीय प्रस्तुति दी जिससे कि उपस्थित जन समुदाय की आंखें नम हो गई।
दीपा और अरविंद ने देखा ‘एक ख्वाब ‘तुलसी त्रिपाठी ने ‘सुन साहिबा सुन’ रिचा पांडे ने ‘मोहे पनघट’ पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
सौम्या केसरवानी ने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’, सतीश और दीपा ने ‘मैं ना भूलूंगा’ रिचा और अरविंद ने ‘यह दिल तुम बिन’, शिवम मिश्रा ने तेरे बिन नहीं लगता यह दिल, सारेगामापा में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश से एकमात्र कलाकारों में से एक दीपा विश्वकर्मा ने ‘होठों पे ऐसी बात…, तुलसी त्रिपाठी ने ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’, मेघा और अंकुर ने ‘डफली वाले’, तुलसी पांडे ने ‘जाने क्यों लोग मोहब्बत’ किया करते हैं, सतीश और दीपा ‘तमन्ना तमन्ना’, दीपक सचदेवा एवं दीपा ने ‘काहे को बुलाया रे’, विजय और ऋचा ने ‘किसी नजर को तेरा इंतजार’, मेघा और विजय ने ‘प्यार कभी कम नहीं करना’ अरविंद और मेघा ने ‘प्यार हमारा अमर रहेगा’, दीपा और अरविंद ने ‘मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता’, रिचा पांडे ने ‘नाम गुम जाएगा’, दीपा तुलसी एवं रिचा ने ‘ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा’ गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया ।
इनकी रही उपस्थिति
बालेश पार्टी जय प्रकाश शर्मा गुड्डा प्रॉमिस त्रिपाठी संजय अग्रवाल के जी शर्मा पवन पांडे राज पांडे धीरू गुप्ता बृजेश कुमार शुक्ला बीके शुक्ला संचिता सैनी सतीश तिवारी एंकर संजय गुप्ता एवं उनकी टीम शैलेंद्र सिंह परिहार, राजेश त्रिपाठी नीलू ने उपस्थित होकर लता दीदी एवं बप्पी दा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।