Holi 2022 news: digi desk/BHN/रायपुर/धमतरी/ देश में 18 मार्च को होली की धूम रहेगी। पूरा देश रंगों से सराबोर रहेगा। लेकिन धमतरी जिले के सेमरा सी गांव में हर बार की तरह इस बार भी होली का पर्व एक हफ्ते पहले ही मना लिया जाएगा। यहां 12 मार्च को होलिका दहन होगा तो वहीं उसके दूसरे दिन यानी 13 मार्च को रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा। एक सप्ताह पहले होली मनाने के कारण यहां दूर-दूर से लोग होली का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं। वहीं, गांव के लोग जो दूसरी जगहों पर और इस अनोखी परंपरा के कारण यह गांव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहता है।
दिवाली, हरेली, पोला भी एक सप्ताह पहले
ऐसा नहीं कि यहां होली ही एक सप्ताह पहले मनाई जाती है बल्कि दिवाली, हरेली और पोला त्योहार भी निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पहले ही मना ली जाती है। यहां के बुजुर्गों का कहना है कि इस तरह की परंपरा कब से चली आ रही है उन्हें भी नहीं पता है, मगर पुरखों द्वारा चलाई जा रही इस परंपरा का वे लोग निर्वहन कर रहे हैं।
ऐसी है लोगों की मान्यता
यहां के ग्रामीण बताते हैं कि वे लोग आराध्य देव के रूप में सिरदार देव की पूजा-अर्चना करते हैं। बरसों पहले गांव के बैगा को स्वपन आया था कि हरेली, पोला, दिवाली और होली को निर्धारित तिथि में न मनाकर कुछ दिन पहले मनाए, जिससे गांव में शांति बनी रहेगी, लेकिन उस बैगा ने इस पर ध्यान नहीं दिया और जैसे इन त्यौहारों को मनाते थे, वैसे ही ही मनाने लगे। लेकिन इसके बाद गांव में अनहोनी की घटनाएं घटने लगी।
वहीं, बैगा ने अपने स्वपन के बारे में गांव के लोगों को इक्ट्ठा करके बताया कि उन्होंने इस तरह के स्वपन देखे हैं, जिसमें सिरदार देव ने आकर कहा था कि हरेली, पोला, दिवाली, होली को समय से पहले मनाएं तभी गांव में शांति बनी रहेगी। गांव के लोगों ने उनकी बातों को सुना और यह निर्णय लिया कि इन सभी त्योहारों को निर्धारित तिथि से पहले मनाएंगे। तभी से यह सिलसिला शुरू हो गया है।