Thursday , January 16 2025
Breaking News

Shane Warne Death: शेन वार्न का आखिरी वीडियो, दो महिलाओं से करा रहे थे मसाज

Cricket, shane warne last video surfaced was getting massages from two women: digi desk/BHN/  ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 4 मार्च को अचानक निधन हो गया था और ऑटोप्सी रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी। हालांकि अब शेन वार्न की मौत से पहले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है और जिनसे कई बातें सामने आ रही हैं। अपनी मौत से पहले क्रिकेट स्पिनर शेन वॉर्न मसाज करने वाली महिलाओं के संपर्क में थे और उन्होंने चार महिलाओं को मसाज के लिए बुलाया था।

ये दिखा सीसीटीवी फुटेज में
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शुक्रवार दोपहर 1.53 बजे चार महिलाएं उस होटल में जाती है, जहां शेन वॉर्न रुके हुए थे। इसमें से दो महिलाएं शेन वॉर्न के कमरे में जाती है, बाकी दो महिलाएं उसके दोस्तों के पास जाती हैं। इसके बाद दोपहर 2:58 बजे ये सभी रिजॉर्ट से बाहर निकल जाते हैं। उनके जाने के दो घंटे 17 मिनट बाद यानी शाम 5:15 बजे वे अपने रिसॉर्ट में बेहोशी की हालत में मिले। इस दौरान शेन वॉर्न के दोस्त 20 मिनट तक शेन वॉर्न को जगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब वह नहीं उठे तो उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और मृत घोषित कर दिया गया।
1 लाख लोगों की मौजूदगी में दी जाएगी अंतिम विदाई
महान स्पिनर शेन वार्न का अंतिम संस्कार अभी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही उनके अंतिम संस्कार की तारीख के बारे में ऐलान कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा, जहां करीब 1 लाख लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है। अंतिम संस्कार के बाद शोक सभा का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि शेन वॉर्न के प्रबंधक जेम्स एर्स्किन ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि अंतिम संस्कार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा या नहीं, लेकिन संकेत दिया कि किंवदंती के कद को देखते हुए कोई अन्य स्टेडियम उपयुक्त नहीं होगा।
थाइलैंड पुलिस ने भी कहा, प्राकृतिक कारणों से ही हुई मौत
इस बीच जांच के बाद थाईलैंड पुलिस ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। राष्ट्रीय पुलिस उप प्रवक्ता किसाना पठानाचारो ने कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट वॉर्न के परिवार और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। वार्न के परिवार को इस बात में कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। समुई अस्पताल के उप निदेशक सोंग्योत चयनिनपोरामेट ने कहा कि वार्न को कोई कोरोना संक्रमण नहीं था और किसी हमले या हत्या का कोई संकेत नहीं था।

About rishi pandit

Check Also

कोनेरू हम्पी नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में भाग लेगी

स्टवान्गर  मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन और भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी मई में नॉर्वे शतरंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *