India Vs Sri Lanka, 3rd T20 Match: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया और 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाये। उनके अलावा सिर्फ चांदीमल (22 रन) दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत की ओर से आवेश खान ने दो विकेट हासिल किये, जबकि हर्षल पटेल, रवि विश्नोई और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
जबाव में उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर ही 148 रन बना लिए और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली। रवीन्द्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 15 गेंदों में नाबाद 222 रन बनाये। इस मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी चल नहीं सकी। रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बना सके, जबकि संजू सैमसन ने 18 रन बनाये। इनके बाद एक छोर पर श्रेयस टिके रहे, लेकिन दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर पर भी तेज रन बनाने के चक्कर में जल्दी-जल्दी आउट हो गये। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने दूसरा छोर संभाला और श्रेयस के साथ मिलकर टीम कोो जीत दिलाई।
भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए थे। ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल आज टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह पर आवेश ख़ान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया।
भारत ने इस मैच में जीत के साथ अपने घर में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह इस मामले में 40 जीतों के साथ न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई है। साथ संयुक्त पहले स्थान पर है। इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक के 124 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ये रोहित शर्मा का 125वां टी20 मैच था।
भारत : प्लेइंग XI
1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. श्रेयस अय्यर, 4. दीपक हुड्डा, 5. वेंकटेश अय्यर, 6. रवींद्र जाडेजा, 7. कुलदीप यादव, 8. हर्षल पटेल, 9. रवि बिश्नोई, 10. आवेश ख़ान, 11. मो. सिराज
श्रीलंका : प्लेइंग XI
1. दनुष्का गुनतिलका, 2. पथुम निसंका, 3. चरिथ असलंका, 4. दिनेश चांदीमल(विकेटकीपर), 5. जनित लियानगे, 6. दसून शनका (कप्तान), 7. चमिका करुणारत्ने, 8. दुश्मांता चमीरा, 9. जेफ़्री वैंडरसे, 10. बिनुरा फ़र्नांडो, 11. लहिरु कुमारा