Wednesday , May 15 2024
Breaking News

MP: 20 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को निकाला ,15 फीट पर जाकर फंसा था, पांच घंटे तक चला अभियान

दमोह,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा बेस में रविवार की दोपहर बोरवेल में गिरे मासूम को निकाल लिया गया है। बच्‍चे को अस्‍पताल भेजा गया है। अभियान करीब पांच घंटे तक चला।

20 फीट गहरे बोरवेल में लगभग 15 फीट की गहराई में जाकर मासूम फंस गया था उसे बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस का अमला जुटा हुआ था। बोरवेल से कुछ दूरी पर जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा गया है और इसमें सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए रेसव्यू किया गया।

जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा तत्काल ही दिए गए निर्देश के उपरांत एसडीएम अभिषेक ठाकुर, तहसीलदार विकास चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला डॉ रोशनी पटेल सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

बोरवेल में जगह कम होने और बोरवेल बंद होने के कारण स्थान की कमी के अभाव में पंखे से उसको हवा दी जा रही थी। पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेरा बैस निवासी धर्मेंद्र अठया का तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस अठ्या माता पिता के साथ खेत गया था। इसी दौरान सुबह करीब 12 बजे खेलते खेलते वह स्वयं के खेत में ही लगभग 20 फुट खोदे गए बोरवेल में जो कि बंद पड़ा था अचानक गिर गया।

उसे गिरते हुए उसकी मां सुषमा द्वारा देखा गया जिससे इस बात की जानकारी तत्काल ही अपने पति धर्मेंद्र को दी जो कि खेत में दवाई डालने का काम कर रहे थे। उन्‍होंने दौड़कर उसे निकालने के लिए प्रयास शुरू किए तथा इस बात की जानकारी तत्काल ही ग्रामीणों को बुलाने के उपरांत प्रयास शुरू करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही पटेरा पुलिस थाना प्रभारी अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा कुछ ही समय पश्चात प्रशासनिक एवं स्वास्थ विभाग का अमला भी वहां पहुंच गया और जेसीबी के माध्यम से बोरवेल के पास खुदाई प्रारंभ कर दी गई तथा बच्चे को निकालने के प्रयास किए गए। इस संबंध में थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि सभी प्रकार से उसे निकालने की कोशिशें की गई हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: 29 सीटों पर 66.87% मतदान, पिछली बार से 4.29% कम, आयोग ने जारी किए अंतिम आंकड़े

Madhya pradesh bhopal mp news 66-87 voting on 29 seats in mp 4-29 less than …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *