सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रोजगार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में 5 लाख अधिक युवाओं को शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में ऋण स्वीकृति एवं वितरण के माध्यम से वित्त पोषण कर उन्हे स्व-रोजगार से जोड़ने की पहल की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कई जिलो के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया। रोजगार दिवस के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलों में आयोजित रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में देखा और सुना गया।
प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 1707 हितग्राहियों को विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं में 9 करोड़ 93 लाख 23 हजार रुपये के ऋण का वितरण किया गया। इसी प्रकार रोजगार दिवस के अवसर पर शासन की विभिन्न की रोजगार मूलक योजनाओं में 1649 हितग्राहियों को 14 करोड़ 48 लाख 81 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा एवं अन्य अतिथियों ने प्रतीक स्वरुप सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ज्योति बलेजा, संदीप त्रिपाठी, विनोद साहू, पूजा कुशवाहा, स्वाती तिवारी, कमलनाथ मिश्रा, जीवनलाल केवट, रामबहादुर दाहिया, रामसरोज पटेल, अनिल सिंह, सहसराम द्विवेदी, रुपेण पांडेय, गायत्री अग्रवाल, इंद्रपाल, वंदना गुप्ता, गुड़िया देवी तथा सीता स्व-सहायता समूह, कान्हा स्व-सहायता समूह, राम स्व-सहायता समूह को ऋण का वितरण किया।
अब तक जिले में 10645 युवाओं को स्व-रोजगार के लिये 76 करोड़ 75 लाख रुपये की मदद
कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उद्योग केन्द्र के आरएल पांडेय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में सतना जिले में अब तक 10 हजार 645 युवाओं को 76 करोड़ 75 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कर स्व-रोजगार से जोड़ा गया है। आजीविका मिशन ग्रामीण के तहत जिले में 8249 स्व-सहायता समूह कार्यरत हैं। इनमें से 2700 स्व-सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड दिया जा चुका है। जिले में 792 ग्राम संगठन बनाये गये हैं। जो योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणो को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा ने किया। इस मौके पर एलडीएम एपी सिंह, एसबीआई मैनेजर श्री शाह, प्रबंधक एनआरएलएम अंजुला झा, प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी भी उपस्थित रहे।