Sunday , April 28 2024
Breaking News

Ind vs WI 2nd T20 : पूरन व पावेल की फिफ्टी काम न आई, वेस्टइंडीज को भारत ने 8 रनों हराया

India vs west indies 2022 2nd t20 at eden gardens in kolkata match report updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 187 रनों को लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। वेस्टइंडीज़ को भारत ने 8 रनों से हरा दिया इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना लिया है। वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर कब्जा। तीसरा टी-20 मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी, पूरन और पावेल का अर्धशतक

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी अच्छी। शुरुआत पांच ओवरों में टीम ने 34 रन बनाए। छठे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। काइल मेयर्स को यजुवेंद्रा चहल ने 9 रन पर आउट किया। दूसरा झटका नौवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रेंडन किंग को 22 रन पर पवेलियन भेजा। तीसरा झटका 19वें ओवर में लगा। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी, कोहली और पंत की फिफ्टी

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडियो को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। शेल्डन कोटरेल ने ईशान किशन को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 59 रन पर लगा। रोहित शर्मा को 19 रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को तीसरा झटका 72 रन पर लगा। सूर्यकुमार यादव को आठ रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली को 52 रन पर आउट करके चेज ने टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। टीम इंडिया को पांचवा झटका वेंकटेश अय्यर के तौर पर लगा। वह 33 रन बनाकर रोमेरियो शेफर्ट की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत 52 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

सीरीज कब्जाने पर टीम इंडिया की नजर

बता दें कि पहला टी- 20 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज को 3-0 से कब्जा करने में सफल रही थी। अब उसकी निगाहें टी- 20 सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली विंडीज की टीम को दौरे पर अभी भी जीत की तलाश है। टीम अभी तक जूझती दिखी है।

वेस्टइंडीज टीम में एक बदलाव, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया की प्लेइंग XI  में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो पहले टी-20 से पहले जेसन होल्डर को चोट लगी थी और एहतियात के तौर पर उन्हें खेल से आराम दिया गया था। वह दूसरे मैच में वापसी कर रहे हैं। फैबियन एलन की जगह उन्हें टीम में मौका मिला है। बता दें कि विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा चहल।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन काटरेल।

हेड टू हेड

टी-20 क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अबतक 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। टीम इंडिया को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं कैरेबियाई टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

About rishi pandit

Check Also

पीसीबी ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम के हेड कोच का ऐलान

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने एक बड़ा ऐलान रविवार 28 अप्रैल को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *