Sunday , November 24 2024
Breaking News

Amitabh Security: 1.5 करोड़ सालाना आय वाला पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड, अमिताभ सिक्योरिटी में रहा था तैनात

Amitabh Bachchan Security: digi desk/BHN/मुंबई/   बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सुरक्षा मुहैया कराने वाले मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उनपर यह कार्रवाई सेवा नियमों के उल्लंघन पर हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया कि कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे (Jitendra Shinde) को निलंबित करने के आदेश मंगलवार को जारी किए गए। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में थे तैनात

प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र शिंदे इससे पहले मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी ब्रांच में तैनात थे। उन्होंने 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन के सिक्योरिटी के तौर पर काम किया। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले को जब पता चला कि शिंदे की वार्षिक कमाई 1.5 करोड़ रुपए है। उन्हें एक्टर की सुरक्षा से हटा दिया गया। इसके बाद से वह डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

बिना बताए विदेश यात्रा की

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बिना बताए दुबई और सिंगापुर गए थे। उन्होंने कम से कम 4 बार विदेश यात्रा की थी। सेवा नियमों के मुताबिक शिंदे को विदेश सफर के लिए अपने सीनियर से अनुमति लेनी चाहिए थी।

पत्नी के नाम पर सुरक्षा एजेंसी

अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र शिंदे ने अपनी पत्नी के नाम पर सुरक्षा एजेंसी भी खोली है। जो बच्चन परिवार को सुरक्षा मुहैया करा रही थी। फीस का लेनदेन शिंदे के बैंक खाते में किया जाता था। जबकि यह उनकी पत्नी के खाते में होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने कुछ प्रॉपर्टी भी खरीदी थी। अधिकारी ने कहा, जितेंद्र शिंदे को निलंबित करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त पुसिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सांवत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। बता दे बिग बी को एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। जिसके तहत हर शिफ्ट में दो सिपाही तैनात रहते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

भारत में विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप बेहतरीन: सारा अली

मुंबई, एक्ट्रेस सारा अली खान का कहना है कि भारत देश की विरासत, संस्कृति और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *