Friday , November 1 2024
Breaking News

JEE मेंस, NEET व CUSET परीक्षाओं की जल्द घोषित होंगी तारीखें, छात्रों की मांग पर शिक्षा मंत्रालय ने दिए निर्देश

JEE mains neet and cuset examinations will be announced soon: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद छात्रों की निगाहें अब जेईई मेंस, नीट और सीयूसेट जैसी परीक्षाओं की तारीखों पर टिकी है। ऐसे में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को जल्द ही इन सभी परीक्षाओं की तारीखें घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद की जा रही है, इस महीने तक इन सभी परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी। एनटीए से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित होने के बाद वैसे भी अब कोई दुविधा नहीं है। ऐसे में अब जल्द ही तारीखें घोषित कर दी जाएंगी। हालांकि अभी सभी परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं शुरू होगा। परीक्षा की तारीखें नजदीक आने के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो खोली जाएंगी। इस बीच जो संकेत मिले है, उनमें जेईई मेंस के रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम इसी महीने शुरू हो सकता है। यह इसलिए भी है, क्योंकि जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा मार्च के अंत तक कराने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो इसी महीने सभी चारों चरणों की तारीखें घोषित की जाएंगी। इसके साथ मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट (नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की भी तारीखें घोषित कर दी जाएंगी। इससे छात्रों को तैयारी से जुड़ी अपनी योजना बनाने में सुविधा होगी।

NTA ने तेज की तैयारी, पहली बार आयोजित होगी CUSET

कोरोना संकट से पहले नीट का आयोजन हर साल मई के पहले रविवार को होता रहा है, लेकिन कोरोना संकट के बाद जिस तरह मेडिकल कालेजों में शैक्षणिक सत्र लड़खड़ाया है, उनमें यह परीक्षा जून या फिर जुलाई में आयोजित कराई जा सकती है। एनटीए ने इसके साथ ही सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट) कराने की भी तैयारी की है। इसकी तारीखें भी इस महीने में घोषित कर दी जाएंगी। फिलहाल एनटीए का सबसे ज्यादा फोकस सीयूसेट को लेकर है।

अब तक सभी केंद्रीय विश्र्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती थी। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इससे छात्रों और अभिभावकों की बड़ी राहत मिलेगी। उनका पैसा और समय दोनों बचेगा। माना जा रहा है कि सीबीएसई के दूसरे टर्म की परीक्षा के खत्म होने के बाद ही यह आयोजित होंगी। सीबीएसई ने दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से कराने की घोषणा की है।

About rishi pandit

Check Also

कैंसर रोधी दवाओं की खुदरा कीमत में कमी

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं – ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब का अधिकतम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *