Wednesday , December 25 2024
Breaking News

T-20 सीरीज से पहले यह भारतीय आलराउंडर टीम से हुआ बाहर, कुलदीप यादव को मिली जगह

After kl rahul and axar patel now washington sundar out of indian team due to grade 1 hamstring injury: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 16 फरवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। केएल राहुल और अक्षर पटेल इस टी20 सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब वाशिंगटन सुंदर भी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। वाशिंगटन सुंदर को ग्रेड वन की हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और इसकी वजह से वो अब टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव को उनकी जगह पर टी20 टीम में शामिल किया है।

वाशिंगटन सुंदर इंजर्ड होने के बाद तीन सप्ताह तक नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रहेंगे और अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे। वाशिंगटन सुंदर इससे पहले भी इंजरी की वजह से लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबले खेले थे और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। सुंदर एक शानदार स्पिनर तो हैं ही साथ ही साथ वो निचले क्रम पर एक बेहद उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने इस महीने की शुरुआत में 11 महीने बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम में वापसी की थी। वो 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान उंगली की चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो साल 2021 में यूएई में आयोजित हाफ आइपीएल में भी नहीं खेल पाए तो वहीं इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वो कोविड पाजिटिव पाए गए थे और इस दौरे पर भी नहीं जा सके थे।

About rishi pandit

Check Also

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फिक्स्चर और ग्रुप की घोषणा आईसीसी ने की, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

नई दिल्ली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फिक्स्चर और ग्रुप की घोषणा आईसीसी ने कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *