Wednesday , May 28 2025
Breaking News

MP: अटल जी की तुलना शेरशाह सूरी से कर विवादों में फंसे MP के वित्‍त मंत्री देवड़ा, कांग्रेस हुई हमलावर

MP finance minister jagdish deora caught in controversy after comparing atalji with sher shah suri congress attacked: digi desk/BHN/सीहोर/ जिला मुख्यालय स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित फसल क्षति बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया। उन्होंने शेरशाह सूरी की तुलना देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से की और कहा कि भारत के इतिहास में अगर किसी ने सड़क निर्माण का काम किया है तो या तो शेरशाह सूरी ने किया है या फिर अटलजी ने किया है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह तोमर का कहना है कि मुगल काल में सबसे कमजोर शासक शेरशाह सूरी रहा है। वह सेनापति था, जिसे पांच साल के लिए शासक बनाया गया था। जिसने अंग्रेजों की बनाई हुई एक सड़क का जीर्णोद्धार किया था, उसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी का शासन भी पांच साल का था, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में बनाई गई सड़क का जीर्णोद्धार किया। अब भाजपा के नेता और शिवराज सरकार के मंत्री अटलजी की तुलना एक सेनापति से शासक बने शेरशाह सूरी से कर रहे हैं।

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने फसल बीमा राशि कार्यक्रम के संबोधन मैं बयान देते हुए कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं गांव की दशा सुधारने का काम हिंदुस्तान की धरती पर अगर किसी ने किया है तो वह अटल बिहारी वाजपेई हैं। अगर इतिहास में सड़के बनाने का काम किसी ने किया था तो वह शेर शाह सूरी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं। यह सब उसी दिशा में काम हुए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना साथ ही सारी नदियों को जोड़ने कोई योजना बनाई तो वह अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाई। वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरों के विकास के साथ ही गांवों के विकास की योजना बनाकर गावों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। इस अवसर पर श्री देवड़ा ने किसानों को फसल बीमा की दावा राशि का चेक प्रदान किया। बैतूल से मुख्यमंत्री चौहान का संबोधन ऑनलाइन देखा व सुना गया। कार्यक्रम में आए किसान मोहन सिंह वर्मा, सुरेश सिंह तथा रामकिशन ने कहा कि आज जो हमारे खाते में बीमा की राशि आएगी, यह हमारी खेतीबाड़ी के लिए बहुत उपयोगी है। हम जैसे छोटे किसानों के लिए यह राशि किसी संजीवनी से कम नही है।

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर ने पटवारियों की टीम बनाकर किया ऑपरेशन, प्रिंट रेट से ज्यादा पर बिकती शराब का पर्दाफाश

जबलपुर जबलपुर में एक अनोखे 'अंडरकवर ऑपरेशन' ने शराब कारोबारियों और आबकारी विभाग की पोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *