Friday , November 1 2024
Breaking News

PM मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- नेहरू ने लाल किले से कह दिया था कि वह गोवा की आजादी के लिए फौज नहीं भेजेंगे!

PM narendra modi in mapusa goa congress divided decades the people of india: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते, तो वर्ष 1947 में जब भारत को आजादी मिली थी, उसके चंद घंटे के भीतर ही गोवा को पुर्तगाली शासकों से मुक्ति मिल जाती। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दल तो प्रदेश और प्रदेशवासियों को जाने बिन गोवा को महज ‘लांच पैड’ समझते हैं। ये दल अपने घोषणा पत्र में उन मुद्दों को शामिल कर रहे हैं, जिन्हें भाजपा सरकार धरातल पर उतार चुकी है।

मापुसा में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गोवा के साथ शत्रु जैसा व्यवहार करती रही है और अब भी अस्थिरता पैदा करके वही काम करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘दो-तीन दिनों पहले मैंने संसद में अपने संबोधन के दौरान देश को बताया था कि किस प्रकार कांग्रेस ने गोवा की आजादी के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की थी।

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों को तो अब भी नहीं पता है कि भारत की आजादी के 15 वर्षो बाद गोवा को मुक्ति मिली थी। आजादी के बाद भारत के पास सैन्य बल और मजबूत नौसेना उपलब्ध थी.. काम (गोवा की आजादी) चंद घंटे में हो सकता था, लेकिन कांग्रेस ने 15 वर्षो तक कुछ नहीं किया।’ गोवा को 19 दिसंबर, 1961 को आजादी मिली थी और वह 30 मई, 1987 तक केंद्रशासित प्रदेश गोवा, दमन एवं दीव का हिस्सा था। इसके बाद वह अलग राज्य बन गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा के लोग जब आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे और सत्याग्रहियों पर गोलियां दागी जा रही थीं, तब कांग्रेस ने उनका परित्याग कर दिया था। देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि वे गोवा की आजादी के लिए सेना नहीं भेजेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोगों को अब विकास करने वाली भाजपा या अस्थिरता पैदा करने वाली कांग्रेस में से किसी एक को चुनना होगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तो मुख्य मित्र की तरह व्यवहार करते हैं।’

About rishi pandit

Check Also

पायलटों की सुरक्षा को 9 टीमों सहित एक हैलिकॉप्टर रहेगा तैनात, 2 नवम्बर से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग विश्व कप

धर्मशाला पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में दूसरी बार दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक आयोजित होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *