Saturday , December 28 2024
Breaking News

Indian railways IRCTC : टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने किया नियम में बदलाव, अब ट्रेन रवाना होने के आधे घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

Indian railways IRCTC news :newdelhi/ भारत में कोरोना वायरस महामारी के दौर में आम लोगों को राहत देने के लिए IRCTC ने ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर नये नियम बनाये हैं. इन नियमों का उद्देश्य आम आदमी को परेशानियों से बचाना है. IRCTC के नये नियम के अनुसार अब ट्रेन के रवाना होने से मात्र 30 मिनट पहले एक और रिजर्वेशन चार्ट बनाया जायेगा, जिसमें अंतिम समय में खाली पड़े सीटों की बुकिंग की जायेगी. इस चार्ट में जगह पाने के लिए अब दो घंटे पहले तक यात्रियों को ट्रेन के टिकट की बुकिंग की जायेगी.

इस नियम के अनुसार अब पहला चार्ट बनने के बाद यानी की ट्रेन के रवाना होने से दो घंटे पहले भी यात्रियों को ट्रेन की टिकट मिल सकती है. हां इसमें यह व्यवस्था है कि जो पहले आकर टिकट लेगा रिजर्वेशन उसी को मिलेगा. यानी पहले आओ पहले पाओ का रूल यहां पर लागू होगा.

गौरतलब है कि पहले भारतीय रेल के नियमानुसार किसी भी ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनाया जाता था, जिसे कोरोना काल में दो घंटा पहले कर दिया गया ताकि यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जा सके और अब ट्रेन की रवानगी के आधे घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनाने का नियम लागू किया गया है.

वहीं अनलॉक की शुरुआत के बाद से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाये हैं. इसी क्रम में आज रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में 696 लोकल ट्रेन की सेवा शुरू करेगा. कोरोना वायरस के कारण मुंबई के साथ ही कोलकाता में भी सभी सेवाएं बंद कर दी गयीं थीं, जिन्हें अब शुरू किया जा रहा है.

About rishi pandit

Check Also

देश का सबसे गहरा डीप डाइविंग पूल उत्‍तराखंड में बनेगा, 53 करोड़ की लागत और होगी इतनी गहराई

देहरादून उत्तराखंड में बढ़ रही नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए राज्य आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *