Gold price today gold gains rs 247 silver jumps rs 825 per kg: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बुधवार को सोना महंगा हो गया, वहीं चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच स्थानीय बाजार में सोना 247 रुपये की तेजी के साथ 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 825 रुपये की तेजी के साथ 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
मांग बढ़ने से वायदा बाजारा में सोना मजबूत
वायदा बाजार में सोने की कीमत 69 रुपये मजबूत होकर 48,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला अनुबंध 69 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 48,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 11,450 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर गोल्ड 0.02 प्रतिशत घटकर 1,827.60 डॉलर प्रति औंस रहा।