Sunday , November 24 2024
Breaking News

Cricket: राज बावा ने U-19 WC फाइनल में बेस्ट गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया, पाकिस्तानी गेंदबाज को पीछे छोड़ा

U19 world cup 2022 final India vs England: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंडिया अंडर 19 टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 189 रन पर आल आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम को इस स्कोर तक रोकने में भारतीय गेंदबाज राज बावा का जबरदस्त योगदान रहा और उन्होंने विरोधी टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। यही नहीं अपनी गेंदबाजी के दम पर राज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।

बना डाला नया वर्ल्ड रिकार्ड

भारतीय गेंदबाज राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका और 3.20 की इकानामी रेट से गेंदबाजी की। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर वो अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया और अनवर अली का रिकार्ड तोड़ दिया। राज बावा से पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने का रिकार्ड अनवर अली के नाम पर दर्ज था। अनवर ने साल 2006 में फाइनल मैच में 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे, लेकिन अब राज बावा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए।

U19WC फाइनल में सर्वश्रेष्ठ बालिंग फिगर

  • 5/31 – राज बावा (2022)
  • 5/35 – अनवर अली (2006)
  • 4/8 – पीयूष चावला (2006)
  • 4/15 – कॉर्बिन बाश (2014)
  • 4/30 – जे हेजलवुड (2010)
  • 4/30 – रवि बिश्नोई (2020)

रवि कुमार ने भी लिए चार विकेट

फाइनल मैच में राज बावा के अलावा भारत की तरफ से रवि कुमार ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं भारत की तरफ से कौशल तांबे ने एक विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रेयू ने 95 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 रन पहुंचाया।

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *