Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Entertainment: मधुबाला की बहन को न्यूजीलैंड में बहू ने निकाला घर से, मुंबई जाने वाली प्लेन में बिठाया अकेले..!

Madhubala sister kaniz balsara was thrown out by her daughter in law from her house in new zealand: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की 96 वर्षीय बड़ी बहन कनीज बलसारा न्यूजीलैंड से मुंबई अकेले आई हैl उनके पास कोई समर्थन और पैसा नहीं हैl उन्हें उनकी बहू समीना ने फ्लाइट में बिठाकर ऐसा किया हैl कनीज बलसारा 29 जनवरी की रात को 8:00 बजे लैंड हुई हैl कनीज की बेटी परवीज मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैंl उन्हें इस बात की सूचना एक कजिन ने दी ना कि समीना नेl

इस बारे में बताते हुए मधुबाला की भतीजी परवीज ने ई टाइम्स से कहा, ‘कनीज अपने पति के साथ 17 अक्टूबर से पहले न्यूजीलैंड चली गई क्योंकि वह बेटे फारुख को बहुत प्यार करती थी जो कि मेरा भाई थाl वह बेटे के बिना नहीं रह सकती थीl मेरा भाई भी मां को बहुत पसंद करता थाl वह अपने माता-पिता को न्यूजीलैंड ले गए और वही रखाl मेरा भाई बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैl वह करेक्शन डिपार्टमेंट में काम करता था लेकिन हमारी भाभी समीना को हमारे माता-पिता पसंद नहीं थेl’

परवीज ने आगे यह भी कहा कि न्यूजीलैंड में समीना अपने तरीके नहीं बदल रही थीl वह मेरे माता-पिता के लिए खाना भी नहीं बनाती थीl मेरे भाई फारुख को माता और पिता के लिए नजदीकी रेस्टोरेंट से खाना लाना पड़ता थाl समीना की बेटी अब ऑस्ट्रेलिया में शादी कर चुकी हैl वह भी मेरी मां को बुरी तरह से ट्रीट करती थीl मेरी मां को जब प्लेन में बैठाया गया, तब वह बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर थीl’ परवीज ने यह भी कहा, ‘मैं साल में दो बार न्यूजीलैंड जाती थीl मां दो बार आ चुकी है लेकिन पिछले 5 वर्षों से वह नहीं आ पाईl इसका कारण यह था कि उनकी उम्र के कारण भाई नहीं भेज पा रहे थे और हवाई जहाज में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती हैl’

परवीज ने यह भी कहा, ‘मैंने अब मां को घर लाया है और उन्हें खाना खिलाया है और उन्हें स्नान भी करवाया हैl भगवान का शुक्र है कि मां अब ठीक है पर बुजुर्गों के साथ बुरा बर्ताव करना ठीक नहीं है।’

About rishi pandit

Check Also

श्याम बेनेगल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

मुंबई,  भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर बॉलीवुड में शोक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *