Friday , November 1 2024
Breaking News

Budget 2022: इनकम टैक्स में बदलाव नहीं, पेंशन में टैक्स छूट मिलेगी, कॉरपोरेट टैक्स घटाया

Taxation in Budget 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बजट में कराधान संबंधी घोषणाओं पर सभी की नजर रहती है। वित्त मंत्री ने कार्पोरेट टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हालांकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब तक 1 करोड़ की कमाई पर कार्पोरेट टैक्स लगता था, जिसकी सीमा बढ़ाकर अब 10 करोड़ कर दी गई है। साथ ही कार्पोरेट टैक्स 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दी गई है। वहीं सरचार्ज भी 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पर टैक्स छूट बढ़ा दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा, कंपनियों का रेजॉल्यूशन 2 साल से घटाकर 6 माह किया गया है। इसी तरह पेपरलेस ई-बिल सिस्टम लॉन्च किया गया है। टैक्स संबंधी एक और बड़ा ऐलान यह है कि क्र‍िप्‍टो करेंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा।

वर्चुअल डिजिटल संपत्ति के हस्तांतरण से होने वाली किसी भी आय पर 30% कर लगाया जाएगा। ऐसे उपहार पर प्राप्तकर्ता को टैक्स का भुगतान करना होगा।

टैक्स पर वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

  1. डिजिटल करेंसी लॉन्च होगी
  2. क्रिप्टो की कमाई पर 30% टैक्स लगेगा
  3. वर्चुअल डिजिटल एसेट ट्रांसफर कर सकेंगे
  4. इनकम टैक्स में बड़े सुधार होंगे
  5. ITR गड़बड़ी के लिए 2 साल सुधार का मौका
  6. सहकारी समितियों के लिए टैक्स दर घटाया गया
  7. कॉर्पोरेट टैक्स 18 फीसदी से 15 फीसदी हुआ।

 

About rishi pandit

Check Also

डीएलएफ की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में 66 प्रतिशत बढ़कर 7,094 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली  रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ की बिक्री बुकिंग मजबूत आवास मांग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *