Budget 2022 impact mobile phone buying will be cheap recharge to be expensive know full details here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) के लिए आम बजट का ऐलान कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने स्मार्टफोन यूजर्स को एक तरह राहत देने का ऐलान किया है। हालांकि वही दूसरी तरफ मोबाइल यूजर पर महंगाई का बोझ पड़ने जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में मोबाइल यूजर के लिए ना फायदा होने जा रहा है और ना ही घाटा। जानिए बजट के ऐलान के पूरी डिटेल आसान शब्दों में –
स्मार्टफोन होंगे सस्ते
वित्त मंत्री की तरफ से स्मार्टफोन के कलपुर्जों के आयात पर छूट दी है। मतलब स्मार्टफोन कंपोनेंट, चार्जर के आयात शुल्क में कटौती का ऐलान किया है। ऐसे स्मार्टफोन कंपनियों को स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल आने वाले कलपुर्जों को विदेश से मंगाने पर कम टैक्स देना होगा। बता दें भारत में 5G स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। जबकि 5G स्मार्टफोन के निर्माण में इस्तेमाल आने वाले चिपसेट और बाकी कलपुर्जों को विदेश से मंगाना होता है। ऐसे में स्मार्टफोन के निर्माण में कम लागत आएगी। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन की कीमत में कमी की जा सकती है। मोबाइल फोन के अलावा भारत में वियरेबल और हियरेबल डिवाइस के दाम कम हो सकते हैं। साथ ही स्मार्टफोन एसेसरीज की कीमत कम होने की संभावना है।
रिचार्ज होगा महंगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है केंद्र सरकार इस साल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया को पूरी कर लेगी। ऐसे में साल 2022 के मध्य (अप्रैल से सितंबर 2022) के दौरान 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि शुरुआती वर्षों में 5G रिचार्ज काफी महंगा होगा। ऐसे में 5G रिचार्ज के लिए यूजर्स को ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है।