Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP: सिंगरौली पुलिस ने 1 करोड़ 50 लाख कीमत का गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/  संभाग के सिंगरौली पुलिस को उस समय सफलता मिल गई जब मुखबिर से सूचना मिली थी उड़ीसा से गांजा लोड कर ट्रक सिंगरौली के रास्ते रीवा जा रहा है सूचना पाकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे द्वारा थाने में मौजूद बल को तीन अलग-अलग टीमों में बात कर सिंगरौली वर्क छत्तीसगढ़ की सीमा बहरपान पर दबिश दी। जहां पर उन्हें मुखबिर द्वारा दिए गए ट्रक नंबर एमएच 04 जीसी 0081 आता हुआ दिखाई दिया। ट्रक को रोककर से तलाशी ली गई तो पुलिस के हाथ गांजे की कुल 24 बोरी लग गई। साथ ही ट्रक से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों की पहचान अमित कुमार पटेल उर्फ गोलू पिता समय लाल पटेल 25 वर्ष निवासी ग्राम लालापुर थाना अमरपाटन जिला सतना एवं अमित उर्फ पप्पू पटेल पिता राजेंद्र पटेल 20 वर्ष निवासी ग्राम लालापुर थाना अमरपाटन जिला सतना के रूप में की गई है। जप्त किये गए गांजे की कीमत 1 करोड़ 50लाख रुपए आंकी जा रही है । पकड़े गए दोनो तस्कर जिले के कुख्यात तस्कर जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल के साथ काम करते थे। गांजे की खेप मैहर में पकड़े गए तस्कर नृपेंद्र पटेल ने मंगाई थी। सिंगरौली के रास्ते गाँजा की खेप रीवा और सतना जिले में उतारी जानी थी।

जब्ती पर एक नजर 

मामले की जानकारी देते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आइसर कंपनी का एक ट्रक, 136 बोरी पोहा एवं 5 क्विंटल 3 किलो गांजा जब्‍त किया है।

रीवा के लिए मंगाई गई थी गांजा की खेप 

सिंगरौली के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे ने बताया कि गांजे की खेती के लिए मंगाई गई थी। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए अमित कुमार पटेल एवं पप्पू पटेल ने संयुक्त रूप से बयान में बताया है कि उक्त गांजे की खेप रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत खैरा निवासी दीपेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने उड़ीसा के बलंगीर से रीवा व प्रयागराज के लिए मंगाया था। हालांकि पहले शहडोल के रास्ते या फिर कटनी से होते हुए प्रतिबंधित गांजा को रीवा पहुंचाया जाता था लेकिन इन दिनों लगातार हो रही कार्रवाई के बाद सिंगरौली से रीवा लाने का प्रयास किया गया लेकिन मुखबिर के सटीक सूचना पर सिंगरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ से सिंगरौली जिले में प्रवेश करते ही उक्त प्रतिबंधित गांजा को ट्रक सहित पकड़ लिया है।

इनाम की घोषणा 

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह ने उक्त कार्रवाई करने वाले टीआइ अरुण कुमार पांडे, एसआइ उदय चंद्र कटिहार, संदीप नामदेव, महेंद्र सिंह, एएसआइ पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, अरुण पटेल, आरक्षक महेश पटेल, जितेंद्र सिंह सिंगर, अभिमन्यु उपाध्याय, धर्मेंद्र कोल, राजकुमार द्विवेदी, दिलीप धाकड़, संजीव कोल एवं सायबर टीम को प्रशंसा के तौर पर इनाम दिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *