Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Padma Awards: पद्म अलंकरण का ऐलान, मध्‍य प्रदेश की पांच हस्तियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान

Announcement of padma awards five personalities of madhya pradesh will get padma shri: digi desk/BHN /दिल्‍ली/भोपाल/ गणतंंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर पद्म अलंकरणों की घोषणा कर दी गई है। मध्‍य प्रदेश की पांच हस्‍तियों को पद्मश्री से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई है।

मध्‍य प्रदेश के अर्जुन कुमार धुर्वे को कला के क्षेत्र में, अवध किशोर जड़‍िया को कला व शिक्षा के क्षेत्र में, नरेंद्र प्रसाद मिश्रा को मेडिसिन के क्षेत्र में और राम सहाय पांडे तथा दुर्गा बाई व्‍याम को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्‍मान मिलेगा।

विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए 128 लोगों को पद्म पुरस्‍कारों से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। 4 लोगों को पद्म विभूषण, 17 लोगों को पद्म भूषण तथा 107 लोगों को पद्मश्री से सम्‍मानित किया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड में स्कूली बच्चों के लिए इस बार एक महीने से भी ज्यादा की सर्दियों की छुट्टियां घोषित

शिमला सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है, खासकर तब जब ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *