Indian railway travel by train even with platform ticket know special rule of railways: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ट्रेन से सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। अब आपको अचानक सफर करना पड़ जाए, तो टिकट को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकते हैं। पहले तत्काल टिकट का विकल्प था। हालांकि उसमें भी टिकट मिलना आसान नहीं है। ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक नया नियम लेकर आया है। जिसके तहत अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन (Reservation Train) से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं।
प्लेटफॉर्म टिकट करेगा मदद
अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं। तब आप प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। फिर आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE के पास जाना होगा। वह आपको नया टिकट बनाकर देगा। यह नियम भारतीय रेलवे का ही है।
अगर सीट खाली नहीं है
ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है, लेकिन सफर करने से मना नहीं कर सकता। अगर रिजर्वेशन नहीं है, तब 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा सकते हैं। बता दें प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर यात्री ट्रेन में चढ़ सकते है। इसके लिए उसी स्टेशन से किराया देना होगा। जहां से प्लेटफॉर्म टिकट लिया है। किराया डिपार्चर स्टेशन ही माना जाएगा।
सीट कब तक मिलेगी
अगर ट्रेन किसी कारण छूट गई है। तब TTE अगले दो स्टेशनों तक सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है। दो स्टेशनों के बाद टीटीई RAC वाले यात्री को सीट दे सकते हैं।
ट्रेन में रात में सफर करने के नियम (Train Night Rules)
1. कोई भी यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात और तेज म्यूजिक नहीं सुन सकता।
2. नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइट बंद करनी होगी।
3. समूह में चलने वाले यात्री देर रात तक बातें नहीं कर पाएंगे। सह यात्री की शिकायत पर कार्रवाई हो सकती है।
4. रात्रि में चेकिंग स्टॉफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टॉफ और मेंटीनेंस स्टाफ शांति से काम करेंगे।
5. बुजुर्गों, दिव्यांगजन और अकेली महिलाओं को रेल स्टाफ जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता करेगा।