Monday , April 29 2024
Breaking News

Corona Alert: कोरोना की तेज रफ्तार, महाराष्‍ट्र में 46 हजार, केरल में 45 हजार और दिल्‍ली में 11 हजार से ज्‍यादा नए मामले

Omicron cases in the country cross 10 thousand the last 24 hours but in there has been a decline in the number of infections: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले मिले हैं। शनिवार को भी 3,37,704 नए मामले सामने आए। हालांकि, एक दिन पहले की तुलना में नए मामले 10 हजार कम मिले हैं। शुक्रवार को 3.48 लाख केस मिले थे जबकि गुरुवार को 3.17 लाख मामले पाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 488 लोगों की जान भी गई है। जिसमें केरल से 106 मौतें हैं।

ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट मामलों में 3.69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 10,050 हो गई है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 21,13,365 पर पहुंच गया है जो 237 दिन में सबसे अधिक और कुल मामलों का 5.43 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 17.22 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 फीसदी है। पिछले एक दिन में 19,60,954 टेस्ट किए गए।

गुजरात ने 17 और शहरों में रात का कफ्र्यू लगाया

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात ने राज्य के 17 और शहरों में 26 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। यह रात 10 बजे से सुबह छह तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले सात जनवरी को ही राज्य सरकार ने अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, आणंद और नाडियाड में रात का कर्फ्यू लगा दिया था।

अब तक करीब 162 करोड़ डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम पौने सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 161.81 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 92.85 करोड़ पहली, 68.20 करोड़ दूसरी और 76.42 लाख सतर्कता डोज शामिल हैं। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 4.14 करोड़ किशोरों को अब तक टीके की पहली डोज भी लगाई जा चुकी हैं।

दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा हुए संक्रमित

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कुल 11,486 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 14,802 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। इस दौरान 45 मौतें भी दर्ज की गई हैं, पाजिटिविटी रेट 16.36 फीसदी रहा है। राजधानी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 58,593 है।

महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 46,393 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं 30,795 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, संक्रमण के कारण 48 लोगों की मौत की पुष्टि भी की गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,930 है, वहीं ओमिक्रोन संक्रमण के कुल 2759 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन संक्रमण के 416 केस मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,740 मामले सामने आए और 15,757 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल 96,642 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 16 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,29,87,142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इनमें से 9,42,33,071 लोगों को दूसरी डोज लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 74,59,772 को पहली डोज लग चुकी है।

कर्नाटक में 42 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 42,470 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 35,140 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए है, संक्रमितों में 26 मौतों के मामले भी सामने आए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,30,447 है।

छत्तीसगढ़ में नए संक्रमण के मामले छह हजार से कम

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 5661 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं कुल संक्रमितों में से 245 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। इस दौरान 11 लोगों कोविड-19 से जंग हार गए। प्रदेश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 31,181 हैं।

तमिलनाडु में 30 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,744 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 23,372 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं, एक दिन में 33 मौतें दर्ज की गई हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,94,697 है।

केरल में 45हजार के पार संक्रमण का आंकड़ा

केरल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 45,136 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 21,324 लोगों ने वायरस पर जीत हासिल की है, लेकिन 70 लोगों कोरोना से जंग हार गए। प्रदेश में पिछले एक दिन में कुल 1,00,735 सैंपल्स टेस्ट किए गए, कुल संक्रीय मामलों की संख्या 2,47,227 है।

गुजरात में 23 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 23,150 नए संक्रमण के मामले आए हैं। वहीं 10,103 लोग रिकवर हुए हैं, इस दौरान 15 मौतों के मामले भी दर्ज हुए हैं। यहां संक्रमण के कुल सक्रीय मामलों की संख्या 1,29,875 है।

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र में नागपुर के एक आलीशान मॉल में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा, तीन गिरफ्तार

नागपुर महाराष्ट्र में नागपुर के एक आलीशान मॉल में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *