Sunday , November 24 2024
Breaking News

Candy Crush: माइक्रोसॉफ्ट खरीद रहा Candy Crush गेम, 68.7 अरब डॉलर में गेमिंग की सबसे बड़ी डील

Microsoft is buying popular game candy crush which is the biggest deal of gaming sector: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने जानी-मानी ऑनलाइन गेम ‘कैंडी क्रश’ को खरीदने का फैसला किया है। कंपनी के बयान के मुताबिक वह “कॉल ऑफ ड्यूटी” और “कैंडी क्रश” जैसे वीडियोगेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड को 68.7 अरब डॉलर में खरीदने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने 95 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जो एक्विटिविशन ब्लिजर्ड के मौजूदा भाव से 45 फीसदी अधिक है। पूरी तरह से कैश में होनेवाली ये डील गेमिंग सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट, रेवेन्यू के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी। अभी इस सेक्टर में टैंसेंट पहले और सोनी दूसरे स्थान पर हैं।

गेमिंग की बढ़ी डिमांड

कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में वीडियो गेम की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। खास तौर पर लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम कल्चर के डेवलप होने के बाद लोग ऑनलाइन गेम में ज्यादा समय बिताने लगे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने एक बयान में कहा कि आज गेमिंग मनोरंजन के लिहाज से सबसे गतिशील और रोमांचक कैटेगरी है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म के ग्रोथ में यह अहम भूमिका निभाएगा। इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट के Xbox गेमिंग प्लेटफॉर्म पर “कॉल ऑफ ड्यूटी” और “ओवरवॉच” जैसे लोकप्रिय गेम भी जुड़ जाएंगे, जो उसके कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *