Monday , April 29 2024
Breaking News

Corona Third Wave: देश में तेजी से बढ़ रहे मामले, दिल्ली में 10 हजार और कर्नाटक में 48 हजार से अधिक नए केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Cases increased in third wave of corona virus know the condition of other states: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते सक्रिय मामले भी आठ महीने बाद 20 लाख से ज्यादा हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 18 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत हो गई है। तीसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु में लाकडाउन लगा दिया गया है। यह लाकडाउन अभी 23 जनवरी (रविवार) तक लगाया गया है। वहीं,  दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 10,756 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17,494 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 61,954 है और पाजिटिविटी रेट 5.16 प्रतिशत है

देश के प्रमुख राज्यों में कोरोना के नए मामले

  • – उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 16,142 कोरोना के नए मामले सामने आए और 17,600 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में 95,866 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत दर्ज की गई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
  • – कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 48,049 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,115 रिकवरी और 22 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 23 हजार 143 (3,23,143) हो गई है। पाजिटिविटी रेट 19.23 प्रतिशत हो गया है।
  • – महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 5008 कोरोना के नए मामले सामने आए। इस दौरान 12,913 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14,178 है।
  • – पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 9,154 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,112 रिकवरी और 35 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1,34,816 हैं।
  • – राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,878 संक्रमित मिलने के साथ ही 15 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 4035 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 84,787 हो गई है।
  • – हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9655 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9247 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 62,016 हैं।
  • – छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के अंदर 5029 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 30,756 हैं।
  •  केरल में कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में अभी लगभग 1 लाख 99 हजार (1,99,000 ) कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, लेकिन उनमें से केवल 3% ही अस्पताल में भर्ती हैं, केवल 0.7% लोग आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 0.6% लोग आईसीयू में हैं।

बीते 24 घंटों में कोरोना से 703 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,47,254 नए मामले मिले हैं और 703 लोगों की मौत हुई, जिसमें अकेले केरल से 341 मौतें हैं। केरल में भी पहले ही मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है इसलिए संख्या बढ़ रही है। अब तक कुल सामने आए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.85 करोड़ हो गई है जिसमें 9,692 ओमिक्रोन के मामले भी शामिल हैं।

सक्रिय मामले बढ़कर 20,18,825 हो गए हैं जो 235 दिन में सबसे अधिक और कुल मामलों का 5.23 प्रतिशत है। पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में 94,774 की वृद्धि हुई है।

मरीजों के उबरने की दर लगातार कम हो रही है और अभी यह 93.50 प्रतिशत पर आ गई है। राहत की बात यह है कि मृत्युदर में भी गिरावट आ रही है और यह 1.27 प्रतिशत पर आ गई है।

अब तक 161 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम सात बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 161.06 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 92.58 करोड़ पहली और 67.76 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। अब तक 71.27 लाख सतर्कता डोज भी लगा दी गई हैं।

केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक केंद्र की तरफ से अभी तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 159.91 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई गई हैं। इनके पास अभी 12.73 करोड़ डोज शेष बची हैं जिनका उपयोग किया जाना है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सीधी खरीद व्यवस्था के तहत भी कुछ डोज खरीदी थीं।

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र में नागपुर के एक आलीशान मॉल में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा, तीन गिरफ्तार

नागपुर महाराष्ट्र में नागपुर के एक आलीशान मॉल में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *