Sunday , November 24 2024
Breaking News

Heart attack: ड्राइवर को अचानक पड़ा दिल का दौरा, यात्रा कर रही महिला ने बस चलाकर पहुंचाया अस्पताल

Maharashtra driver had sudden heart attack woman drives bus: digi desk/BHN/आज महिलाएं किसी काम में पीछे नहीं है। वह पुरुषों को भी पीछे छोड़ रही हैं। अब एक महिला सशक्तिकरण की घटना महाराष्ट्र के पुणे शहर से सामने आई है। जहां एक बस ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वह नीचे गिर पड़ा। बस में सवार सभी यात्री घबरा गए। इस कठिन परिस्थिति में योगिता धर्मेंद्र साटव ने बस की स्टेयरिंग थाम ली। खुद बस चलाकर ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। वह सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार पुणे के वाघोली की महिलाओं का ग्रुप शिरूर तालुका के मोराची चिंचोली में घूमने गया था। तभी अचानक यह हादसा हुआ। इस परिस्थिति में योगिता ने बस की कमान संभालकर ड्राइवर और अन्य महिलाओं की जान बचाई। मोराची चिंचोली से जब वापस आ रहे थे, तब यह घटना हुई।

घटना सात जनवरी की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक अधिकारी ने बताया, योगिता अन्य महिलाओं व बच्चों के साथ शिरूर में एक कृषि पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के बाद बस से लौट रही थी। इस दौरान ड्राइवर को दौरा पड़ने लगा और उसे सुनसान जगह पर गाड़ी रोकनी पड़ी। योगिता ने कहा कि मुझे कार चलानी आती है। बच्चों व महिलाओं को घबराया देख मैंने बस चलाने का फैसला लिया। संकट के समय बिना घबराए सूझबूझ से काम लेने के लिए लोग योगिता की सराहना कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

स्कूल में विद्यार्थियों से गाड़ी की सफाई करवाई, वीडियो वायरल होने का बाद जांच के दिए निर्देश

सहारनपुर (उप्र) सहारनपुर जिले के पुवारकां खंड विकास क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *