Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Corona Update: 24 घंटे में 2,68,833 नए केस, पिछले दिन से 4631 ज्यादा, प्रयागराज माघ मेले में भी मिले कोरोना संक्रमित 

Corona Update 268833 new cases in 24 hours patients found in prayagraj magh mela: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,68,833 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा एक दिन पहले से 4,631 अधिक है। यानि कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

आशंका जताई जा रही है कि यही कोरोना की तीसरी लहर है और जनवरी के आखिरी में यह अपने चरम पर पहुंच जाएगी और तब एक दिन में करीब 4 लाख नए मरीज सामने आएंगे। बहरहाल, बीते 24 घंटों में 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी देश में 14,17,820 एक्टिव केस हैं। रोज की पॉजिटिविटी दर 16.66% पर पहुंच गई है। ओमिक्रोन मरीजों का आंकड़ा 6,041 पहुंच गया है।

माघ मेला 2022: प्रयागराज में मिले 70 केस

कोरोना काल में प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन हुआ है। 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हुए इस माघ मेले के पहले दिन लाखों लोगों ने डुबकी लगाई। इस बीच, चिंता वाली बात यह है कि माघ मेले में जुड़े 70 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। प्रशासन ने शनिवार को प्रयागराज के आंकड़े तो जारी किए, लेकिन माघ मेले के कोरोना आंकड़े जारी नहीं किए। मेले में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 72 हो गई है। आरोप है कि प्रशासन मेले में कम जांच करके कम पॉजिटिव दिखाने का खेल खेल रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

जयशंकर ने अमेरिका को चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर खूब सुनाया

नईदिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा चुनाव को 'नकारात्मक ढंग' से दिखाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *