Monday , November 25 2024
Breaking News

Tennis: नोवाक जोकोविच की मुश्किलें बढ़ी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दूसरी बार रद्द किया वीजा, लग सकता है प्रतिबंध 

Australian minister alex hawke cancelled novak djokovic autralian visa second time: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का वीजा रद्द कर दिया है। नोवाक का दूसरी बार वीजा कैंसिल हुआ है। वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने पहुंचे थे। हालांकि अब वीजा रद्द होने के बाद बिना टूर्नामेंट में भाग लिए ऑस्ट्रेलिया से वापस उन्हें अपने देश लौटना होगा।

नोवाक जोकोविच ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि नोवाक जोकोविच ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्होंने इसके पीछे कोई मेडिकल कारण भी नहीं बताए हैं। जिस कारण उन्हें डोज लगवाने से छूट मिली है। ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मंत्री एलेक्स हॉर्के (Alex Hawke) ने कहा कि अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए सर्बिया के खिलाड़ी का वीजा जनहित के आधार पर रद्द कर दिया है।

9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से शुरू होने वाला है। कहा जा रहा है कि नोवाक जोकोविच के वकील फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में वीजा रद्द करने के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। बता दें नोवाक 9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चैंपियन हैं। उनका वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है।

चार दिन होटल में रहे क्वारंटाइन

पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने उनका वीजा कैंसिल कर दिया था। तब अफसरों ने कहा था, ‘देश के कोरोना टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट के जरूरी मानदंडों पर टेनिस खिलाड़ी खरे नहीं उतरते हैं।’ इसके बाद जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया कोर्ट में अपील की। वह चार दिन होटल में क्वारंटाइन रहे थे।

विशेषाधिकार का किया इस्तेमाल

सोमवार को जज ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की अटकलें शुरू हो गई। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियन ओपन ड्रा में उनका नाम था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए उनका वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया।

About rishi pandit

Check Also

24 घंटे में रूस कर सकते है नई मिसाइल का उपयोग, कर देगी यूरोप और नाटो के 60 देशों को तबाह !

रूस यूक्रेन ने अमेरिकी लॉन्ग-रेंज मिसाइल ATACMS से रूस के कुर्स्क इलाके में हमला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *