राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
सतना. भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा पूरे मध्यप्रदेश सहित सतना जिले में दिव्य मानव स्वामी विवेकानंद जी के कर्तव्य, ज्ञान और दिशा का वर्तमान के युवाओं को बोध कराने हेतु स्वामी विवेकानन्द जी की 158वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्टर सभागार में आयोजित की। आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि सांसद सतना गणेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी योगेश ताम्रकार उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता अपर कलेक्टर राजेश कुमार शाही द्वारा की गयी। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती एवं विवेकानन्द जी के पुण्य-स्मरण से किया गया।
कार्यशाला में सांसद गणेश सिंह द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा है कि विवेकानन्द जी ने जिस स्वर्णिम भारत का सुनहरा सपना देखा था, उसकी नींव में युवा थें। युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हैं। युवा के विचारों में राष्ट्रभक्ति, सेवा और अध्यात्म की उर्जा होना आवश्यक है और यह चेतना हम सभी को विवेकानन्द जी के विचारों से मिलती है। म.प्र. जन अभियान परिषद जिस तरह से समाज को लेकर सकारात्मक उर्जा के माध्यम से जन सेवा और सहयोग में शासन की मदद की है, वह प्रशंसनीय है।
सांसद श्री सिंह ने जन अभियान परिषद की समस्त टीम से आह्वान किया कि वो गांव-गांव की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाकर समाज की सेवा के माध्यम से सुशासन को विस्तार देनें में प्रशासन के सहयोगी हो सकते है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि योगेश ताम्रकार ने सभी उपस्थित परिषद के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुये बताया कि जन अभियान परिषद की जब नींव पड़ी थी, तब मैं रीवा संभाग की ओर से उस प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य रहा हूं। श्री ताम्रकार ने विवेकानन्द जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से उनके आध्यात्मिक ज्ञान, दर्शन और चरित्र और अनुशासन के विषय में बताया। अपने प्रखर दर्शन के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द ने जहां एक ओर पूरी दुनिया का दिल जीता, वहीं भारत के आध्यात्मिक दर्शन को सम्पूर्ण विश्व के पटल पर सम्मान दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर राजेश कुमार शाही द्वारा अपनें उद्बोधन में बताया गया कि मेरा जन अभियान परिषद से प्रशासनिक सबंध बहुत पुराना हैं। कई जिलों में रहकर मैनें प्रस्फुटन समितियों के कार्यो को देखा है। जितनी तन्मयता और स्व-प्रेरणा के साथ जन अभियान परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रशासन के कार्यो में सहयोग करता है, वह बहुत ही सराहनीय है।
कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती आज पुरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। इसी आयोजन में म.प्र. जन अभियान परिषद सतना के माध्यम से इस कार्यक्रम में उनके विचारों को समाज तक पहुंचानें हेतु जिले के आठ विकासखण्डों के प्रतिनिधि के रूप में परामर्शदाता, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समितियां, बी.एस.डब्ल्यू के छात्र एवं मैं कोरोना वालंटियर कार्यशाला में सम्मलित हुये हैं।
कार्यक्रम के अंत में जिले भर से आये मैं कोरोना वालंटियर को मंचस्थ अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र वितरित कर जिले के सम्पूर्ण सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।