MP coronavirus update 2317 new corona infected patients found in madhya pradesh in 24 hours: digi desk/BHN /भोपाल/मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2317 मरीज मिले हैं। 68,137 सैंपल की जांच में इतने संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 8568 हो गई। नए मरीजों में 645 इंदौर और 489 भोपाल के हैं। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक मिले संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में आठ लाख के पार हो गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है।
गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,317 नए केस आए हैं, इसके साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 8,668 हो गई है। वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 3.4% है रिकवरी रेट 97.37% है। कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार पहली और दूसरी लहर से ज्यादा तेज है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें।
महामारी की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रदेश में बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की हरसंभव मदद की जाएगी। आपदा की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों को नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है।