Kotwal of Kashi Baba Kalbhairav: digi desk/BHN/ वाराणसी/ धार्मिक नगरी वाराणसी में पहली बार ‘काशी के कोतवाल’ कहे जाने वाले बाबा काल भैरव ने पुलिस की वर्दी पहनी है। बाबा कालभैरव के सिर पर एक पुलिस टोपी, छाती पर एक बिल्ला, बाएं हाथ में एक चांदी का डंडा और दाहिने हाथ में एक रजिस्टर के साथ भगवान काल भैरव को पुलिस की वर्दी में सजाया गया है। भगवान काल भैरव के इस रूप को देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
भक्तों की आस्था, अनसुनी नहीं होगी शिकायत
भक्तों को मानना है कि अगर बाबा रजिस्टर और कलम के साथ बैठे हैं, तो किसी की शिकायत अनसुनी नहीं होगी।” उन्होंने कहा कि वह महामारी संकट का भी “ध्यान रखेंगे”। बाबा काल भैरव मंदिर के महंत अनिल दुबे ने कहा कि पहली बार भगवान काल भैरव को पुलिस की वर्दी पहनाई गई है और इस कारण से श्रद्धालुओं में भी भगवान काल भैरव को इस रूप में देखने को लेकर उत्सुकता है।
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष पूजा अर्चना