Samsung offers cashback up to 7 thousand on galaxy z-fold-3 and galaxy-z-flip-3 know how to take advantage: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सैमसंग (Samsung) ने अपने दो लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) पर 17 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही हैं। ऑफर में कैशबैक के साथ गैलेक्सी बड्स 2 (Galaxy Buds 2) पर छूट शामिल है। फोल्डेबल फोन खरीदने पर 11,99 रुपए का गैलेक्सी बड्स 2 को 1,999 रुपए में खरीद सकता है। कंपनी का कहना है कि अपग्रेड बोनस या एचडीएफसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 7000 रुपए के तत्काल कैशबैक के साथ है। सैमसंग के अनुसार ग्राहक को 17 हजार रुपए तक बेनेफिट ऑफर करेगा।
गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की कीमत
गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट 1,49,999 रुपए में आता है। 512GB स्टोरेज वाले स्टेप-अप विकल्प की भारत में कीमत 1,57,999 रुपये है। दोनों मॉडल फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन रंगों में उपलब्ध हैं। यह ऑफर 31 जनवरी तक लागू है। सैमसंग स्टोर्स, लीडिंग रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट से इसका फायदा उठाया जा सकता है।
गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 कीमत
गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 दो वैरिएंट में आता है। 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने इसे 84,999 रुपए में लॉन्च किया है। इसके 256GB मेमोरी वाले दूसरे मॉडल की कीमत 88,999 रुपये है। यह फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शन में आता है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की बिक्री भारत में पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थीं। स्मार्टफोन सैमसंग की तीसरी पीढ़ी के फोल्डेबल डिवाइस हैं। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले बिना डैमेज हुए 2 लाख बार ओपन और क्लोज दोनों हैंडल कर सकती है। इसका मतलब है कि फोन को बिना किसी चिंता के लगभग साढ़े पांच साल तक दिन में 100 बार फोल्ड किया जा सकता है।