A dumper hit the bike riding family returning from omkareshwar on the new year two child died: digi desk/BHN/इंदौर/ नए साल पर परिवार के साथ ओमकारेश्वर दर्शन करके बाइक से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों को ग्राम अकोलिया के पास डंपर ने टक्कर मार दी। इसमें एक साल और पांच साल के दो मासूमों की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल है। एमवाय चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।चालक डंपर लेकर फरार हो गया है।
पीथमपुर में रहने वाले 38 वर्षीय राहुल पुत्र रामचरण प्रजापति ने बताया कि वह शनिवार सुबह 11 बजे पत्नी रेखा व बेटा एक वर्षीय कनय और पांच साल के सक्षम को लेकर नए साल पर ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय रात हो गई। करीब आठ बजे जब पीथमपुर से पांच किलोमीटर पहले ग्राम अकोलिया के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक धीमी की तो पीछे से तेजगति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे और पत्नी उछलकर सड़क पर गिर गए। बेटा कनय के सिर से डंपर निकल गया, वहीं सक्षम भी गंभीर घायल हो गया। राहुल भी बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर पड़ा था। घायल अवस्था में उसने अपने स्वजनों को फोन पर सूचना दी।
राहगीरों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में सक्षम की भी मौत हो गई।पत्नी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।राहुल ने बताया कि वह मूलत: सीहोर जिले का रहने वाले हैं। राहुल करीब 12 साल से पीथमपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा है और अपने परिवार के साथ ही वह यहीं रहता था।घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजन रात करीब 2 बजे इंदौर पहुंचे।सुबह बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों का शव पुश्तैनी गांव ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।