Corona outbreak, increased in-mp 151 patients found in 24 hours number of active patients increased more than double in a week: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 61,797 सैंपलों की जांच में 151 मरीज मिले हैं। इनमें इंदौर के 80 और भोपाल के 42 मरीज शामिल हैं। इसके पहले इससे ज्यादा मरीज जून में मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या लगातार कम होते 10 से नीचे तक पहुंच गई थी। अब फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन वेरिएंट की दस्तक की वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। बता दें कि शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 124 मरीज मिले थे। पिछले पांच दिन से 61 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि इसके पहले यह आंकड़ा 55 हजार के करीब था।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 151 मरीज 16 जिलों में मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 608 हो गई है। इनमें 133 यानी 21 फीसद मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। तीन मरीज आइसीयू में गंभीर हालत में हैं। चिंता की बात यह है कि हफ्ते भर के भीतर कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। 26 दिसंबर को 263 सक्रिय मरीज थे, जो अब बढ़कर 608 हो गए हैं।
- आइसोलेशन बिस्तर–5934–127
- आक्सीजन बिस्तर–15808–3
- आइसीयू/एचडीयू–7827–3
- कुल–29569–133
- एक जनवरी 2022–608
- 31 दिसंबर –497
- 30 दिसंबर –407
- 29 दिसंबर –360
- 28 दिसंबर–307
- 27 दिसंबर–285
- 26 दिसंबर –263
- अब तक पाजिटिव– 7,93,689
- अब तक मौत-10,533
- औसत संक्रमण दर-1.32