Friday , August 1 2025
Breaking News

MP में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, 24 घंटे में मिले 151 मरीज, दोगुनी से ज्‍यादा बढ़ी सक्रिय मरीजों की संख्‍या

Corona outbreak, increased in-mp 151 patients found in 24 hours number of active patients increased more than double in a week: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 61,797 सैंपलों की जांच में 151 मरीज मिले हैं। इनमें इंदौर के 80 और भोपाल के 42 मरीज शामिल हैं। इसके पहले इससे ज्यादा मरीज जून में मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या लगातार कम होते 10 से नीचे तक पहुंच गई थी। अब फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन वेरिएंट की दस्तक की वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। बता दें कि शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 124 मरीज मिले थे। पिछले पांच दिन से 61 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि इसके पहले यह आंकड़ा 55 हजार के करीब था।

हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 151 मरीज 16 जिलों में मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 608 हो गई है। इनमें 133 यानी 21 फीसद मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। तीन मरीज आइसीयू में गंभीर हालत में हैं। चिंता की बात यह है कि हफ्ते भर के भीतर कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। 26 दिसंबर को 263 सक्रिय मरीज थे, जो अब बढ़कर 608 हो गए हैं।

प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर व भर्ती मरीज
बिस्तर का प्रकार–उपलब्ध बिस्तर–भरे
  • आइसोलेशन बिस्तर–5934–127
  • आक्सीजन बिस्तर–15808–3
  • आइसीयू/एचडीयू–7827–3
  • कुल–29569–133
इस तरह बढ़े सक्रिय मरीज
  • एक जनवरी 2022–608
  • 31 दिसंबर –497
  • 30 दिसंबर –407
  • 29 दिसंबर –360
  • 28 दिसंबर–307
  • 27 दिसंबर–285
  • 26 दिसंबर –263
प्रदेश में अब तक जांचे गए सैंपल–2 करोड़ 33 लाख
  • अब तक पाजिटिव– 7,93,689
  • अब तक मौत-10,533
  • औसत संक्रमण दर-1.32

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में हरियाली का बड़ा प्लान: 50 करोड़ से बनेंगे नए गार्डन

इंदौर  इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक और बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *