Bouncer mohammad shami surpassed ravi ashwin to take 200 test wickets in fewest balls for india:digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेली जा रही पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 130 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमटी और इसके बाद मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान को 197 रन पर ढेर कर दिया। इस मैच के दौरान वह 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने।
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने केएल राहुल के शतक के दम पर 3 विकेट पर 272 रन बनाए थे। दूसरे दिन बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका। तीसरे दिन भारत की पहली पारी 327 रन पर आल आउट हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका पर भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और पूरी टीम 197 रन पर ही ढेर हो गई।
शमी ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शमी ने 16 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इन पांच विकटों की मदद से उन्होंने टेस्ट में 200 विकेट के आंकड़ को छुआ। भारत की तरफ से शमी ऐसा करने वाले 5वें तेज गेंदबाज बने। कपिल देव(434), जहीर खान(311), इशांत शर्मा(311), जवगल श्रीनाथ (236) की लिस्ट में शमी ने जगह बनाई।
अश्विन से आगे निकले शमी
55वें टेस्ट मैच में 103वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए शमी ने 200वां विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 9896 गेंद डाली और भारतीय अश्विन को पीछे छोड़ा। भारतीय स्पिनर ने 10,248 गेंद डालने के बाद 200 टेस्ट विकेट झटके थे।