जनसंपर्क आयुक्त डा. सुदाम पंढरीनाथ खाडे को आयुक्त स्वास्थ्य सेवा बनाया गया
Raghavendra singh became principal secretary public relations also in charge of commissioner: digi desk/BHN/भोपाल/राज्य शासन ने 1997 बैच के आइएएस अधिकारी राघवेन्द्र सिंह को प्रमुख सचिव जनसंपर्क बनाया है। उन्हें आयुक्त जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सिंह वर्तमान में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग हैं। शासन ने छुट्टी के दिन (शनिवार) चार आइएएस अधिकारियों के विभाग बदले हैं।
वर्तमान में पदस्थ जनसंपर्क आयुक्त डा. सुदाम पंढरीनाथ खाडे को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं पदस्थ किया गया है। वे नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा भी रहेंगे। वहीं आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं आकाश त्रिपाठी को सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग रहेंगे। उनके पास तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त का भी प्रभार रहेगा। उल्लेखनीय है कि राघवेन्द्र सिंह द्वारा प्रमुख सचिव जनसंपर्क का प्रभार संभालने पर शिव शेखर शुक्ला इस पद से मुक्त होंगे। शुक्ला फिर प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन रहेंगे।