Sunday , May 4 2025
Breaking News

Cricket: सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले इस टीम के खिलाफ 152 गेंदों पर ठोक डाले 249 रन, जड़े 5 छक्के व 37 चौके

Bouncer suryakumar yadav hit 249 runs on just 152 balls with help of 5 sixes and 37 fours against payyade sc for parsee gymkhanar: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सूर्यकुमार यादव को इस पारी से काफी अत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वहां जाने वाले हैं। अपनी इस पारी के बारे में टाइम्स आफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं लंच के बाद बल्लेबाजी करने आया तब अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश की और गेंदबाजों पर आक्रमण किया। यहां का मैदान भी थोड़ा छोटा था और जब मुझे गैप मिल रहा था मुझे आसानी से बाउंड्री मिल रही थी। मुझे अपने दोहरे शतक के बारे में तब पता चला जब मेरे साथी खिलाड़ियों ने मेरी सराहना की। मेरा मकसद ये था कि हम पहले ही दिन इतने रन बना लें कि विरोधी टीम पहले ही खेल से बाहर हो जाएं।

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उनका फार्म थोड़ा नीचे गिर गया। विजय हजारे ट्राफी में भी मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए चार मैचों में 14,8,49 और 4 रन की पारी खेली थी। मुंबई इस टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने अपना नैचुरल गेम खेलने की कोशिश की, लेकिन रन नहीं बना पाया।  उन्होंने आगे कहा कि मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना जारी रखूंगा, क्योंकि अगर मैं 10 में से 7-8 पारियों में अच्छा कर रहा हूं, तो मैं दो बार आक्रामक शाट खेलते हुए आउट होने के बारे में इतना गहराई से क्यों सोचूं? क्रीज पर यही तरीका है जिससे मुझे क्लब, मुंबई और भारत के लिए खेलने में मदद मिली है।

 

About rishi pandit

Check Also

भारतीय सेना को मिला नया ‘Igla-S’ एयर डिफेंस सिस्टम, अब नहीं बचेंगे दुश्मन के ड्रोन और जेट!

नई दिल्ली हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *