Thursday , November 28 2024
Breaking News

Trade: जानिए कौन है मुंबई में जन्मी आम्रपानी गन, जो Adult वेबसाइट की CEO बन आ गई चर्चा में.!

Indian Origin CEO of Companies: digi desk/BHN/ मुंबई/ मुंबई में जन्मी 36 वर्षीय आम्रपाली गन हाल ही में सबस्क्रिप्शन आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाई गई है। एडल्ट कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस ने भारतीय मूल की आम्रपाली ‘एमी’ गन को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। इससे पहले कंपनी के संस्थापक टिम स्टोकली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आम्रपाली गन की हबात की जाए तो वह OnlyFans कंपनी से बीते 2 साल से जुड़ी हुई है।

कौन है आम्रपाली गन

आम्रपाली गन का जन्म मुंबई में हुआ था और वह पेशे से मार्केटर हैं। भारतीय मूल की आम्रपाली अभी कैलिफोर्निया में रह रही हैं और 36 साल की हैं। आम्रपाली ने FIDM से मर्चेंडाइज मार्केटिंग में कला की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और फिर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से उद्यमिता का प्रमाण पत्र लिया।

ऐसे हुई थी आम्रपाली के करियर की शुरुआत

आम्रपाली गन की के करियर की शुरुआत 2007 में पेप्सिको के साथ मार्केटिंग लीडरशिप प्रोग्राम के रूप में हुई थी। 14 साल के अपने करियर में आम्रपाली गन कई प्रमुख कंपनियों में काम किया है। आम्रपाली ने साल 2020 में OnlyFans के साथ काम शुरू किया था।

सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है आम्रपाली

आम्रपाली गन का ओनली फैन्स अकाउंट काफी पुराना है, जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट शेयर करती हैं। आम्रपाली को अमी गन के नाम से भी जाना जाता है। जहां वह अक्सर अपने कुत्ते की तस्वीरें, अपनी वेकेशन और दूसरे पर्सनल इवेंट की फोटो शेयर करती रहती हैं। एमी गन ओनलीफैंस के सीईओ की नई भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी अक्षय कुमार- प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा’

मुंबई,  बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *