Monday , May 20 2024
Breaking News

Corona Alert: कोरोना संक्रमित हुईं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव

Omicron update, 9 new  cases of omicron variant reported from kerala and 4 from rajasthan on wednesday: digi desk/BHN/लखनऊ/ नई दिल्ली/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.” डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पिछली कोरोना लहर में संक्रमित हो गये थे। उन्होंने शुरुआत में ये कहते हुए कोरोना वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया था कि यह बीजेपी की वैक्सीन है। बाद में उन्होंने परिवार के सभाी सदस्यों के साथ टीका लगवाया।

उधर देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,710,745 हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस सामने आए हैं। इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है। अब देश में एक्टिव केस 78,190 रह गए हैं। ये पिछले 575 दिन में सबसे कम हैं।

केरल में कोरोना वेरिएंट के 9 नए मामले, राजस्थान में मिले 4 नये मरीज

कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट देश में तेजी से पांव पसारता जा रहा है। बुधवार को केरल से ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24 पहुंच गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में एर्नाकुलम पहुंचे 6 और तिरुवनंतपुरम पहुंचे 3 व्यक्ति नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। एर्नाकुलम पहुंचे 6 लोगों में से 2 लोग यूके से पहुंचे थे जबकि एक महिला और एक लड़का तंजानिया से पहुंचे थे। इसके अलावा एक अन्य महिला घाना से और एक और महिला आयरलैंड से पहुंची थी। वहीं त्रिवेंद्रम में नाइजीरिया से पहुंचे पति, पत्नी और एक अन्य महिला संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है और अब तक देश के 15 राज्यों में फैल चुका है।

राजस्थान में भी आज ओमिक्रॉन के चार नये मामले सामने आए हैं। ये सभी मामले जयपुर में दर्ज हुए हैं। इनमें से दो मामले जवाहर नगर से, एक प्रताप नगर में 65 साल के बुजुर्ग, और केन्या से आई एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 225 तक पहुंच गया है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 125 मामलों की पुष्टि हुई है, जो 22 जून के बाद से सबसे अधिक है।

दिल्ली सरकार ने जारी की गाइड लाइन

दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए DDMA ने क्रिसमस और नए साल को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीडीएमए ने सभी प्रकार के समारोहों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, और सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सम्मेलन करने की मंजूरी दी है।

About rishi pandit

Check Also

FSSAI ने ट्रेडर्स और फूड बिजनेस ऑपरेटर्स से फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल नहीं करने को किया मना

नई दिल्ली भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने ट्रेडर्स और फूड बिजनेस ऑपरेटर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *