राजधानी में साढ़े पांच महीने से अधिक समय से बंद शहर में पर्यटन की तमाम वॉटर एक्टिविटी रविवार से शुरू हो जाएंगी। पर्यटन निगम ने तमाम तैयारियां पूरी करते हुए बोट क्लब पर वॉटर एक्टिविटीज शुरू कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी बोट क्लब पर संचालित होने वाले लेक प्रिंसेज क्रूज पर पर्यटकों को डांस करने की अनुमति नहीं होगी।
बोट क्लब पर पहुंचने वाले पर्यटकों को ऑपरेटर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, आधार नंबर आदि की जानकारी देना होगी। जिस पर्यटक का भी टेम्प्रेचर 98 डिग्री से अधिक होगा उसे बोट क्लब में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, पर्यटकों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
बोट्स पर घटाई गई पर्यटक क्षमता
एमपी टूरिज्म के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वॉटर एक्टिविटी में शामिल होने वाली सभी बोट की पर्यटक क्षमता को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है। इसके तहत अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3, जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8, पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2 और 2 के स्थान पर 1 पर्यटक बैठ पाएंगे। वहीं, क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30 और रॉफ्टर बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी।
लाइफ जैकेट और बोट्स होगी सैनिटाइज
सुरक्षा कारणों के चलते लाइफ जैकेट, बोट सहित हर उपकरण का एक बार उपयोग होने के बाद उन्हें पहले सैनिटाइज किया जाएगा, उसके बाद ही उसका उपयोग दूसरे पर्यटक करेंगे। इसी तरह बोट क्लब परिसर, शौचालय, जैटी आदि का भी नियमित रूप से सैनिटाइजेशन होगा।